घर पहुंचे वार्नर, एयरपोर्ट पर रोती नजर आई पत्नी कैंडिस वार्नर

Advertisement

Australian Test cricketer David Warner and family arrives at Sydney International Airport. (Photo by Brook Mitchell/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर लगे बॉल टेंम्परिंग मामले में सजा सुनाई जा चुकी है जहां इस मामले में डेविड वॉर्नर को क्रिकेट से 1 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है जिसके बाद डेविड वारनर जब घर पहुंचे तो अपने इस दुख की आंसू को रोक नहीं पाए यहां तक कि उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर अपने दोनों बच्चों संग एयरपोर्ट गई थी जहां वॉर्नर की पत्नी भी रो पड़ी. दरअसल दक्षिण अफ्रीका से घर लौटते वक्त ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी ने दो बच्चों के साथ एयरपोर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
Advertisement

तस्वीर में वॉर्नर की पत्नी रोती दिखती हैं इसके साथ है वॉर्नर और उनके परिवार के लिए लोगों में काफी सहानुभूति है हल्ला के एयरपोर्ट पर वॉर्नर मीडिया से मुखातिब नहीं हुए थे वायरल फोटो पर कई तरह के कॉमेंट है इसमें एक यूज़र ने कमेंट किया है कि बच्चों के इस पूरे विवाद से दूर रखा जाना चाहिए लोगों को चाहिए वह उनकी फैमिली के सामने कोई गलत व्यवहार ना करें. जहां वार्नर घर लौटने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “ऐसी गलतियां हुई है जिससे क्रिकेट का नुकसान हुआ है, मैं अपनी ओर से जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगता हूं, मैं समझ सकता हूं कि क्रिकेट प्रशंसकों पर क्या बीत रही होगी, यह उस खेल पर एक धब्बा है, जिसे हम लोग प्यार करते हैं, मैं बचपन से इसे चाहता हूं, मुझे अपने परिवार दोस्तों और भरोसेमंद सलाहकारों के साथ समय बिताने की जरूरत है, आप सब से जल्द ही मिलूंगा”.

बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वॉर्नर इस वर्ष नहीं खेल पाएंगे इससे पहले आईपीएल में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है वार्नर अपनी कप्तानी में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था जहां 7 अप्रैल से है आईपीएल की शुरुआत होने वाली है वहीं ऐसे मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में वॉर्नर का न खेलना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन टीम का कप्तान घोषित किया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बॉल टेंपरिंग मामले में वॉर्नर को ना ही केवल 1 साल के लिए क्रिकेट से बैन लगाया है बल्कि वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का आजीवन कप्तान नहीं बनाए जाने का भी फैसला सुनाई गई है जिससे डेविड वॉर्नर की क्रिकेट कैरियर को काफी धक्का लगा है अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड आगे कोई और फैसला लेता है या नहीं जिससे डेविड वॉर्नर को कुछ राहत मिल सके.

Advertisement