सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुराना बदला लेने उतरेंगे डेविड वार्नर: पीयूष चावला

डेविड वार्नर ने सात मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत 264 रन बनाए हैं।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 5 मई को सबकी नजर डेविड वार्नर पर रहेगी क्योंकि उनका मुकाबला अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है। बता दें कि वार्नर SRH के साथ साल 2014 के सीजन से लेकर साल 2021 तक थे। उनका आखिरी साल टीम के साथ काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। SRH ने उनको टूर्नामेंट के बीच में कप्तानी पद से हटा दिया था और उसके बाद प्लेइंग XI में भी जगह नहीं दी थी। टूर्नामेंट के अंत तक टीम ने उन्हें डग आउट के साइड में भी जगह नहीं दी।

Advertisement
Advertisement

बता दे टीम ने उनको रिटेन नहीं किया और इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में उनको अपनी टीम में शामिल किया। डेविड इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। उन्होंने सात मुकाबलों में तीन अर्धशतक की बदौलत 264 रन बनाए हैं। 5 मई को जब वह मैदान पर उतरेंगे तो उनका यही मकसद होगा कि वो हैदराबाद के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेले। भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा है कि आज का यह मुकाबला डेविड वॉर्नर बनाम SRH का होगा।

डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2016 जीता था

पीयूष चावला ने ESPN क्रिकइंफो के टाइमआउट शो में कहा कि, यह मुकाबला देखना काफी रोमांचक होगा क्योंकि पिछले साल डेविड वार्नर के साथ हैदराबाद ने अच्छा नहीं किया था और जब वह 5 मई को मैदान पर उतरेंगे तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही चीज होगी, “बदला”। हैदराबाद को आईपीएल 2016 जिताने का श्रेय डेविड वॉर्नर को ही जाता है। उनके नेतृत्व में हैदराबाद में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। यही नहीं डेविड तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं जोकि इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड है।

उन्होंने आगे कहा कि हैदराबाद ने पिछले साल डेविड के साथ बहुत गलत व्यवहार किया था और इसका बदला वॉर्नर 5 मई को जरूर लेंगे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टी-20 वर्ल्ड कप जीत में डेविड वार्नर का बहुत अहम रोल था। हैदराबाद के गेंदबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।

पीयूष चावला ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को लेकर बयान जारी किया है कि, हम लोगों को पुराना ऋषभ पंत चाहिए लेकिन नए बल्लेबाजी स्टाइल से। अगर गेंद स्लॉट में है तो उसको बाउंड्री के बाहर का रास्ता दिखाइए। ये टी-20 क्रिकेट है और जब तक बल्लेबाज खुद पर भरोसा नहीं करेगा तब तक वो रन नहीं बना सकता। पंत को कुछ शॉट्स से दूर रहना होगा जिन पर वो आउट हो रहे हैं।

Advertisement