डेविड वॉर्नर ने चेन्नई की जर्सी में किया सोशल मीडिया पोस्ट लेकिन फिर उसे कर दिया डिलीट - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वॉर्नर ने चेन्नई की जर्सी में किया सोशल मीडिया पोस्ट लेकिन फिर उसे कर दिया डिलीट

डेविड वॉर्नर के लिए IPL 2021 का सीजन बेहद खराब रहा है।

David Warner. (Photo source: Instagram)
David Warner. (Photo source: Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के लिए कुछ खास नहीं रहा। जहां एक समय वॉर्नर टीम के सबसे अहम खिलाड़ी थे तो वहीं इस सीजन बेहद खराब प्रदर्शन के चलते पहले उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के बाद अंतिम एकादश टीम से भी बाहर कर दिया गया था।

भारत में खेले गए IPL 2021 सीजन के पहले हाफ में ही वॉर्नर को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था। लेकिन यूएई में उन्हें शुरुआती 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका तो मिला हालांकि उसमें कुछ खास प्रदर्शन ना करने की वजह से उन्हें फिर बाहर कर दिया गया और दुबारा मौका भी नहीं दिया गया। यहां तक की कुछ मैचों में तो वह टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं गए और होटल में रुककर मैच देखा।

इन सभी घटनाओं के बाद ऐसी कयास लगाई जाने लगी कि अगले आईपीएल सीजन के लिए फ्रेंचाइजी वॉर्नर को रिटेन ना करने का फैसला कर सकती है। वहीं वॉर्नर ने भी अपने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी इसी तरफ इशारा किया। वहीं IPL 2021 सीजन के फाइनल मुकाबले से पहले वॉर्नर ने कुछ ऐसा ट्वीट किया जिसे उन्हें बाद में डिलीट करना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में पोस्ट की फोटो और बाद में कर दी डिलीट

15 अक्टूबर को डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी के साथ एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें सीएसके की फैन उनकी बेटी के साथ वह एक स्केच में दिखे। इसमें वॉर्नर और उनकी बेटी को स्केच में सीएसके की जर्सी में देखा गया। यह पोस्ट वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर करने के साथ उसका लिंक ट्विटर पर भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि, मुझे नहीं पता कि आज कौन जीतने वाला है, लेकिन मैं इस फैन को यह पोस्ट करने से नहीं मना कर पाया।

लेकिन इसके कुछ समय के बाद वॉर्नर को अपने इस पोस्ट को डिलीट करना पड़ा और फिर उन्होंने दूसरा पोस्ट सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, यह ओरिजनल है, काफी सारे लोग अपसेट हो गए थे, आप सभी की नजर में आज कौन जीतने वाला है।

यहां पर देखिए उन पोस्ट को:

close whatsapp