तो इस वजह से David Warner वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में नहीं खेल पाएंगे 

17 जनवरी से शुरू हो रहा है वेस्टइंडीज का ऑस्ट्रेलियाई दौरा

Advertisement

David Warner (Photo Source: Getty Images)

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर (David Warner) वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू व्हाइट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत 17 जनवरी से हो रहा है, जबकि 2 फरवरी से दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि इसके पीछे बड़ी वजह इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आईएलटी में डेविड वाॅर्नर दुबई कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं और इस बार यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से 18 फरवरी, 2024 के बीच खेला जाएगा। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच व्हाइट बाॅल सीरीज 2 से 13 फरवरी के बीच खेली जाएगी।

वाॅर्नर मांग सकते हैं NOC

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सीईओ ग्रीनबर्ग ने SEN से बातचीत में बताया कि वाॅर्नर जल्द ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए संगठन द्वारा उन्हें हां में जबाव में मिलने जा रहा है।

तो वहीं आगे ग्रीनबर्ग ने कहा- इस बात में कोई शक नहीं है कि डेव (डेविड वाॅर्नर) अपन क्रिकेट करियर के आने वाले चरण में कुछ व्यापार करना चाहेगा, जहां उसे अपने निवेश का बेहतरीन रिटर्न मिले। मुझे नहीं लगता है कि इसमें कुछ भी गलत है और उन्हें मैं ऐसा करने के लिए सपोर्ट भी कर रहा हूं।

आने वाले समय में हम ऐसा देखेंगे कि वह कुछ द्विपक्षीय सीरीज और विदेशी दौर का हिस्सा ना बने। हालांकि, यह कुछ लोगों को पसंद नहीं आएगा, लेकिन यह एक माॅडर्न दुनिया है। जिसमें हम जी रहे हैं और सभी को इसे अपनाना होगा।

ये भी पढ़ें- AUS vs PAK: देखें ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का Video Highlights of the Day

Advertisement