डेविड वॉर्नर का दावा, कहा- ‘अगले सीजन दमदार वापसी करेगी दिल्ली कैपिटल्स’

डेविड वॉर्नर ने इस सीजन 12 मुकाबलों में 48.00 के औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 21 मई को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के उनके सपने को पूरी तरह से तोड़ दिया। इस मुकाबले के बाद दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी और अपने परिवार को इस टूर्नामेंट में टीम का साथ देने के लिए धन्यवाद कहा।

Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने बताया कि बावजूद इसके कि टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई, सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा कि, इस साल जो भी हमसे गलतियां हुई है उससे सीखकर हम लोग अगले सीजन में जबरदस्त वापसी करेंगे।

मैं अपने प्रशंसकों का भी धन्यवाद देना चाहता हूं: डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम में लिखा कि, सभी का जो टीम से जुड़े हुए हैं मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को अपने परिवार में शामिल किया। मैं और मेरा परिवार इसके लिए आपका हमेशा आभार व्यक्त करेंगे।

मुझे पता है कि हम जैसा परिणाम चाहते थे वो नहीं मिला लेकिन सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, सभी कोच ने और बाकी सभी लोगों ने हर मुकाबले में अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन दिया है। इस बार जो हम लोगों से गलतियां हुई हैं उससे सीखकर हम अगले साल और दमदार वापसी करेंगे।

मैं अपने फैंस का भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं यह हमेशा कहता हूं कि आप लोगों के बिना हम कुछ नहीं है। हम आपका मनोरंजन करते हैं और अपना टैलेंट आपके सामने रखते हैं। बहुत जल्द आप सब से मुलाकात होगी। तब तक आप सब सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें। 14 मुकाबलों में 7 जीत के साथ इस सीजन DC का सफर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर समाप्त हुआ।

आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर जो पिछले सीजन तक हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे उनको मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन इस आईपीएल में काफी शानदार रहा है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 48.00 के औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए।

Advertisement