वाॅर्नर से लेकर मैकगर्क तक, 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए मैकगर्क ने 55 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

Advertisement

Dawid Warner and Jake Fraser-Mcgurk (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 का जारी सीजन अभी तक काफी ज्यादा शानदार रहा है। टूर्नामेंट का जारी सीजन रिकाॅर्ड्स के मामले में भी पिछले कुछ सीजनों को पीछे छोड़ चुका है। साथ ही क्रिकेट फैंस को कुछ रोमांचक मैच भी देखने को मिले हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं ऐसा ही एक शानदार मैच कल 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी। साथ ही दिल्ली की इस शानदार जीत में अपना पहला ही मैच खेल रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser-Mcgurk) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं इस पारी के साथ उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस पारी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया टीम के उन 5 खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू में अर्धशतक लगाया हो। तो आइए बाकी खिलाड़ियों के बारे में भी जानते हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाए:

5. माइकल हसी (Micheal Hussey)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर क्रिकेट के उपनाम से प्रसिद्ध माइकल हसी, ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे, जिन्होंने अपने डेब्यू आईपीएल में मैच अर्धशतकीय पारी खेली थी। तो वहीं हसी ने यह कारनामा साल 2008 में चेन्नई के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ किया था। मुकाबले में हसी ने 54 गेंदों में 116* रनों की शानदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान हसी ने 8 चौके और 9 छक्के भी लगाए थे।

Page 1 / 5
Next

Advertisement