डेविड वार्नर सिडनी प्रीमियर क्रिकेट से करेंगे मैदान में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड वार्नर सिडनी प्रीमियर क्रिकेट से करेंगे मैदान में वापसी

David Warner
David Warner of Australia celebrates after reaching his century. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच इस साल टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग की घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के तीन खिलाड़ियों जिसमें कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रोफ्ट को क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया गया था इसके बाद अब इन तीनों को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ग्रेड क्रिकेट में खेलने की इजाज़त मिल चुकी है.

क्रिकेट जगह को उस समय काफी अचम्भा हुआ था जब कैमरून बेनक्रोफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ किसी पीले कलर के पेपर से गेंद को रगड़ते हुए देखा गया जिसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस बात को प्रेस कांफ्रेंस में मान लिया था कि उन्होंने इसे करने के लिए योजना बनायीं थी. जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वार्नर के उपर 1 साल का बैन तो कैमरून बेनक्रोफ्ट पर 9 महीने का क्रिकेट खेलने से बैन लगाया था.

क्लब ने स्वागत किया वार्नर का

डेविड वार्नर अंतर्राष्ट्रीय में वापसी से पहले ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ग्रेड क्रिकेट में खेलने की इजाजत मिल गयीं है जिसमें वह सिडनी प्रीमियर क्रिकेट सीजन में रेंडविक पीटरशम क्लब से खेलेंगे. इस क्लब के प्रेसिडेंट पूर्व टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ माइक विह्टने ने डेविड वार्नर का टीम में स्वागत करते हुए सभी को इस बारे में जानकारी दी जिसमें उन्होंने कहा कि,

“हम सभी को इस बात की बेहद ख़ुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक डेविड वार्नर हमारी टीम के लिए इस सीजन ग्रेड क्रिकेट में खेलेंगे, वह इस सीजन के पहले 3 से 4 राउंड्स तक टीम के साथ रहेंगे लेकिन मैं इसके बारे में नहीं जानता हूँ लेकिन युवा खिलाड़ियों का उनके साथ खेलना काफी अच्छा होगा.”

कुछ दिन पहले कैमरून बेनक्रोफ्ट को भी ग्रेड क्रिकेट में खेलने की इजाजत मिली थी लेकिन अभी तक उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं आ सकी पर क्रिकेट के लिहाज़ से इन खिलाड़ियों का मैदान में उतरना जरुरी है ऑस्ट्रेलिया की नजर से.

close whatsapp