आईपीएल ऑक्शन से पहले डेविड वार्नर ने दी कैमरून ग्रीन को चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल ऑक्शन से पहले डेविड वार्नर ने दी कैमरून ग्रीन को चेतावनी

कैमरन ग्रीन ने सिंतबर में हुए भारत दौरे पर 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 अर्धशतक लगाए थे।

David Warner and Cameron Green (Image Credit- Twitter)
David Warner and Cameron Green (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वाॅर्नर ने युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है। वाॅर्नर का मानना है कि क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के बीच अगर वह आईपीएल 2023 में खेलते हैं तो यह विश्व कप से पहले उनके लिए बड़ा ही चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

बात दें कि ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलना है। सबसे पहले कंगारू भारत के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे, इसके ठीक बाद टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और हो सकता है ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेले। इसके बाद जून में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है और लगभग बीस दिन बाद वापिस विश्व कप के लिए लौटना है।

दूसरी तरफ इस बात को लेकर डेविड वाॅर्नर काफी चिंतित है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कैमरन ग्रीन को लेकर काफी कुछ कहा है। बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए ग्रीन ने रजिस्ट्रेशन करा दिया है और वह इस समय काफी डिमांड में भी है। इस वजह से आईपीएल के ऑक्शन में उनपर बड़ी बोली लग सकती है।

वाॅर्नर ने ग्रीन को लेकर कही ये बड़ी बात

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले डेविड वाॅर्नर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए क्रिकेट डाॅट काॅम डाॅट एयू (cricket.com.au) के एक कोट के अनुसार ग्रीन के आईपीएल खेलने पर काफी कुछ कहा है।

उन्होंने कहा कि, “अनुभव के तौर पर यह एक बढ़िया (टूर्नामेंट है)। हालांकि उन्हें (कैमरन ग्रीन) चार टेस्ट मैच और उसके बाद कुछ टी-20 और वनडे मैच खेलने हैं। तो 19 हफ़्ते भारत में, वहां अपनी पहली यात्रा होने के साथ-साथ गर्मी के नजरिए से खेलना और रिकवरी करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

इसके अलावा वाॅर्नर ने कहा कि मैं इससे गुजर चुका हूं, मैंने टेस्ट सीरीज और फिर आईपीएल पहले भी खेला है। यह कठिन है। वाॅर्नर ने आगे कहा कि आईपीएल के बाद आपको इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मिलेंगे। फिर मुझे लगता है कि आपको अफ्रीका जाने और फिर विश्व कप में जाने से पहले 20 दिन की छुट्टी मिल पाएगी।

वाॅर्नर द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह ग्रीन को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। वाकई व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल में एक खिलाड़ी के लिए फिट रहना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि कैमरन ग्रीन खुद को इसके लिए फिट रख पाते हैं या नहीं।

close whatsapp