वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के बीच… David Willey ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

इंग्लैंड धाकड़ गेंदबाज डेविड विली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट है। 

Advertisement

David Willey (Photo Source: X/Twitter)

David Willey: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। पिछले मैच में टीम को भारत के खिलाफ 100 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में मात्र एक जीत के साथ 10वें स्थान पर है। इस बीच टीम के धाकड़ गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 डेविड विली के करियर का आखिरी टूर्नामेंट है।

Advertisement
Advertisement

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से David Willey ने लिया संन्यास

वर्ल्ड कप 2023 के बीच में अपने संन्यास के ऐलान से डेविड विली (David Willey) ने क्रिकेट जगत और फैंस को हैरान कर दिया है। डेविड विली ने 2015 में आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। वर्ल्ड कप 2023 के समापन के बाद विली ने संन्यास का फैसला लिया है।

इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की खबर साझा करते हुए डेविड विली (David Willey) ने लिखा, ‘मैं कभी नहीं चाहता था कि यह दिन आए मैंने बचपन से केवल इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखा है। मैंने बहुत विचार करने के बाद और बहुत अफसोस के साथ यह फैसला लिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है। मैं वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलूंगा।’

यहां देखें डेविड विली का इंस्टाग्राम पोस्ट-

डेविड विली के इंटरनेशनल करियर पर डालें एक नजर-

डेविड विली (David Willey) ने इंग्लैंड के लिए अब तक 70 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 69 पारियों में 30.34 के औसत और 5.57 की इकॉनमी से उन्होंने 94 विकेट लिए हैं। विली ने अपनी करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल लिया है। विली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5-30 रहा है।

यह भी पढ़े- CWC 2023: अब रोहित शर्मा को टीम इंडिया से दूर हो जाना चाहिए! वर्ल्ड कप के बीच नासिर हुसैन ने भारतीय कप्तान को दी चौंकाने वाली सलाह

वनडे में बल्लेबाजी करते हुए विली ने 26.12 के औसत से 627 रन बनाए हैं। डेविड विली ने इंग्लैंड के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वहीं टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 43 मैचों में 23.13 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। और बल्लेबाजी करते हुए 43 मैचों में 226 रन बनाए हैं।

Advertisement