'यह मेरा काम नहीं है कि प्लेन में कौन जाएगा'- इंग्लैंड की World Cup टीम को लेकर बोले David Willey - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह मेरा काम नहीं है कि प्लेन में कौन जाएगा’- इंग्लैंड की World Cup टीम को लेकर बोले David Willey

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। 

David Willey
David Willey. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू होगा और पहला मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली ने बड़ा बयान दिया है। विली का कहना है कि वर्ल्ड कप के लिए कौन-कौन प्लेन में सवार होगा, यह मेरा काम नहीं आया है। बता दें कि विली वर्ल्ड कप 2015 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं तो वहीं उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड के प्रोविजनल स्क्वाॅड में शामिल किया गया है।

David Willey ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि क्रिकबज की एक खबर के अनुसार डेविड विली ने कहा- मैं 2015 वर्ल्ड कप से लेकर उस वर्ल्ड कप (2019) तक का हिस्सा रहा हूं जब इसे इंग्लैंड ने जीता था। यह मेरे लिए मिक्स फीलिंग थी, और टीम के लिए खुश था। लेकिन मुझे और खुशी होती जब मैं टीम हिस्सा होता व अपने बाएं हाथ की गेंदबाजी से कुछ योगदान देता, इससे मुझे दुखा हुआ।

विली ने आगे कहा- जैसे-जैसे मेरा क्रिकेट करियर आगे बढ़ रहा मुझे लगता है कि शायद यह मेरे लिए कठिन है, पर यह एक शानदार अनुभव है। मैं इसकी मदद से अपनी जिंदगी के अन्य फील्ड में अच्छी चीजें कर सकता हूं। लेकिन वर्ल्ड कप टीम के लिए प्लेन में कौन-कौन सवार होगा, यह मेरा काम नहीं हैं।

दूसरी ओर, आपको बता दें कि डेविड विली का लगभग 2019 वर्ल्ड कप में शामिल होना तय था, लेकिन उनकी जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल किया। तो वहीं फिल्हाल विली इंग्लैंड के 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रोविजनल टीम का हिस्सा है, लेकिन अगर जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो एक बार फिर डेविड विली जगह खतरे में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-