8 साल क्रिकेट खेलने के बाद भी मुझे इंग्लैंड टीम का केंद्रीय अनुबंध नहीं मिला: डेविड विली

वर्ल्ड कप 2023 की Provisional टीम में डेविड विली को शामिल किया गया है।

Advertisement

David Willey. (Photo by Philip Brown/Popperfoto/Popperfoto via Getty Images)

डेविड विली को उन खिलाड़ियों में गिना जाता है जिनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले। विली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने भी मौके मिले उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

2019 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड टीम ने अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में डेविड विली की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया था और यह देखकर इंग्लिश ऑलराउंडर को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। डेविड खुद यही चाहते थे कि वो भी इस टीम का हिस्सा रहे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

हालांकि अब डेविड विली ने अपने क्रिकेटिंग सफर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डेविड विली ने हाल ही में द टेलीग्राफ के साथ अपनी बात को साझा करते हुए कहा कि, ‘4 साल पहले मैं अपने दोस्तों को ट्रॉफी उठाते हुए देख रहा था और मेरा इमोशन काफी मिक्स था। मैंने टीम में शामिल होने के लिए अपने बाएं हाथ को दे दिया होता। हालांकि इस बार मुझे टीम में शामिल किया गया है और यह देखकर मैं बहुत ही खुश हूं।’

वर्ल्ड कप 2023 की Provisional टीम में डेविड विली को शामिल किया गया है। केंद्रीय अनुबंध और वृद्धिशील अनुबंध के बीच चीज़ें काफी खराब रही है। इसी को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी ने अपना पक्ष रखा।

मैंने इंग्लैंड के लिए 8 साल खेला….: डेविड विली

इंग्लिश ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘मैंने इंग्लैंड के लिए 8 साल खेल और मुझे लगता है कि मुझे एक केंद्रीय अनुबंध जरूर मिलना चाहिए था। मैं वर्ल्ड कप खेलने जाऊंगा और उसके बाद 12 महीना तक यही सोचूंगा कि मुझे इंग्लिश अनुबंध मिलना चाहिए था। यह बहुत ही मुश्किल चीज है।

सब बात की यही बात है कि केंद्रीय अनुबंध आपको तभी मिलेगा जब चीज़ें आपके पक्ष में होगी। मुझे लगता है कि अपने बारे में और अपने परिवार वालों के बारे में मुझे फिर से सोचना होगा।’

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए तमाम फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है। अब देखना यह है कि इस सीजन में इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा होता है।

Advertisement