पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अपनी टीम को दिलाई जबरदस्त वापसी

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Advertisement

BAN v NZ 2nd Test (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। खेल का पहला दिन पूरी तरीके से गेंदबाजों के नाम रहा। बता दें, पहले टेस्ट मैच को मेजबान बांग्लादेश ने अपने नाम किया था।

Advertisement
Advertisement

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में मुशफिकुर रहीम ने 83 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

मुशफिकुर रहीम के अलावा शहादत हुसैन ने 31 रनों की पारी खेली। मेहदी हसन मिराज ने 42 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया। नाईम हसन ने 13* रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने 28 ओवर्स में 65 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए जबकि ग्लेन फिलिप्स ने भी 3 विकेट झटके।

एजाज पटेल ने 17 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट झटके। कप्तान Tim Southee ने 1 विकेट अपने नाम किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने गंवा दिए हैं अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी पहली पारी में इतनी अच्छी नहीं रही और टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 12.4 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाए हैं।

डेरिल मिचेल 10 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5* रन बनाए है। इससे पहले टॉम लाथम मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि Devon Conway ने 11 रन बनाए। केन विलियमसन भी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश की ओर से पहले जगह खेल खत्म होने तक मेहदी हसन मिराज ने 6 ओवर्स में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल कर लिए हैं जबकि तैजुल इस्लाम ने 5.4 ओवर्स में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए है।

https://twitter.com/crpian05/status/1732377856137912387

https://twitter.com/Muhamma15874875/status/1732373813461934247

https://twitter.com/sdn7_/status/1732369841410207869

 

Advertisement