पृथ्वी शॉ ने फिर किया सोशल मीडिया पर रोना शुरू, इस बार की बच्चों वाली हरकत!
RCB के खिलाफ बल्लेबाजी में फिर फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ।
अद्यतन - Apr 16, 2023 3:53 pm

इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के दिन कुछ सही नहीं चल रहे हैं, जहां दिल्ली की टीम के खाते में लगातार हार आ रही है। तो वहीं दूसरी ओर शॉ का बल्ला बुरी तरह से इस सीजन में फ्लॉप चल रहा है, जिसके बाद ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहा है।
कल रन आउट का शिकार हुए थे पृथ्वी शॉ
जी हां, कल RCB के खिलाफ पृथ्वी शॉ से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जहां शॉ को अनुज रावत ने काफी शानदार तरीके से रनआउट किया, जिसके बाद पृथ्वी काफी निराश दिखे।
पृथ्वी शॉ अब सोशल मीडिया पर अपना दुख दिखा रहे हैं!
*RCB के खिलाफ बल्लेबाजी में फिर फ्लॉप हुए पृथ्वी शॉ।
*बल्लेबाजी में फेल होने के बाद शॉ ने हटाई अपनी इंस्टा DP
*इंस्टाग्राम पर पृथ्वी ने लगाई थी साई बाबा की DP
*दिल्ली के बल्लेबाज ने बनाए हैं 5 मैचों में सिर्फ 34 रन।
अपनी इंस्टा DP हटाई अब पृथ्वी शॉ ने
ऋषभ पंत ने भी की थी टीम से मुलाकात
दूसरी ओर RCB के खिलाफ मैच से पहले ऋषभ पंत ने टीम से मुलाकात की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा और टीम हार गई। वहीं दिल्ली टीम ने अभी तक लीग में कुल 5 मैच खेले हैं और टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही अब इस टीम का प्लेऑफ में जगह बनाना ना के बराबर हो गया है।