भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: DC ने अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज कर तोड़ा LSG के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, RR ने भी किया क्वालीफाई
आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया।
अद्यतन - मई 14, 2024 11:38 अपराह्न

आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। इस मैच में दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
इस मुकाबले में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 208 रन बनाए। दिल्ली टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद अभिषेक पोरेल और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अभिषेक पोरेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। पोरेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
पोरेल के अलावा शाई होप ने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में 51 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई ने एक विकेट अपने नाम किया।
अरशद खान और निकोलस पूरन की पारी काम ना आई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 44 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। कप्तान केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि क्विंटन डी कॉक ने 12 रन बनाए। हालांकि चार विकेट जल्द गिरने के बाद निकोलस पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
लखनऊ की ओर से अरशद खान ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58* रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी से तमाम फैंस का दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने चार ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।
All teams have agreed to send RCB to playoffs #IPL2024 #DCvsLSG #RCB pic.twitter.com/zILHPdtkVa
— Rasmiranjan Nayak (@RushmeNayak) May 14, 2024
DC win 🥳🥳#DCvsLSG pic.twitter.com/kPzNgy8Llu
— Ƙιℓℓєя'S❤️🔥 (@PavanR77) May 14, 2024
Delhi ne machaya roar 🐯
Thank you dc ❤️#RCBvsCSK is on 🔥#DCvsLSG #LSGvsDC#LSGvDC #IPL2024pic.twitter.com/y1pwMH1Xtm— Prajwal (@Prajwal2742) May 14, 2024
DC wins but is eliminated, LSG almost eliminated.
CSK vs RCB, a total knockout!#CSKvsRCB #DCvsLSG
— Ritvik Saxena (@imritvik) May 14, 2024
RAJASTHAN ROYALS HAVE QUALIFIED FOR THE PLAYOFFS. 🏆#DCvsLSG #LSGvDC pic.twitter.com/eLm9T84vHo
— TheCric.Zone (@PrateekTel90168) May 14, 2024
LSG would have easily won if they had sent Arshad instead of krunal pandya !!
An innings to remember by Arshad Khan 🔥🙌
Biggest blunder by @LucknowIPL#IPL2024#DCvsLSG #klrahul #TATAIPL2024 #RishabhPant #krunalpandya
— Dr.Nayeem Mohammed ⚕️ (@imnayeemunna) May 14, 2024
#DCvsLSG
Arshad Khan the genuine fast bowler alrounder pic.twitter.com/3zaypyhYbJ— PRINCE (@Yadavprince18) May 14, 2024
An impressive late burst from Arshad Khan who scored his maiden IPL half-century, but it ends in vain for Lucknow who lose by 19 runs to Delhi Capitals.
DC finish their season on 14 points and will have to wait for other results before they can see if they… pic.twitter.com/XXvE5I3Dd8
— The Field (@thefield_in) May 14, 2024
Maiden IPL fifty for Arshad Khan#IPL2024 #DCvsLSG #LSGvsDC pic.twitter.com/KT6a49pfXB
— Zafar Iqbal (@zafarlakarmar) May 14, 2024
Every pressure situation can bring a hidden talent to limelight,58(33) type of innings from a bowler is really appreciable, Great batting from Arshad Khan, Hard luck in the end for LSG. RCB and CSK will be happy with today's result#DCvsLSG #Arshad
— Jayadev (@Jayadev2798) May 14, 2024
cricket news in hindiआईपीएलआईपीएल 2024ट्विटर प्रतिक्रियादिल्ली कैपिटल्स (DC)भारतलखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो