IPL 2024: DC ने अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज कर तोड़ा LSG के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, RR ने भी किया क्वालीफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: DC ने अरुण जेटली स्टेडियम में जीत दर्ज कर तोड़ा LSG के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना, RR ने भी किया क्वालीफाई

आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया।

Delhi Capitals (Pic Source-X)
Delhi Capitals (Pic Source-X)

आज यानी 14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। इस मैच में दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।

इस मुकाबले में दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 208 रन बनाए। दिल्ली टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और आक्रामक सलामी बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद अभिषेक पोरेल और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अभिषेक पोरेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। पोरेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

पोरेल के अलावा शाई होप ने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रनों का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 25 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी इसी पारी की वजह से दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक ने चार ओवर में 51 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अरशद खान और रवि बिश्नोई ने एक विकेट अपने नाम किया।

अरशद खान और निकोलस पूरन की पारी काम ना आई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पांच ओवर के भीतर ही 44 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। कप्तान केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि क्विंटन डी कॉक ने 12 रन बनाए। हालांकि चार विकेट जल्द गिरने के बाद निकोलस पूरन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

लखनऊ की ओर से अरशद खान ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58* रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी से तमाम फैंस का दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने चार ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके।

 

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?