वीडियो: KKR के खिलाफ मुकाबले से पहले किससे बंगाली में प्यार का इजहार कर रहे हैं डेविड वॉर्नर

आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं डेविड वॉर्नर।

Advertisement

David Warner (Photo Source: DC/Instagram)

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आज (10 अप्रैल) दोपहर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टीम के मुकाबले से पहले बंगाली भाषा में एक खिलाड़ी के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। वॉर्नर जो पिछले आईपीएल सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे उन्हें इस सीजन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था।

Advertisement
Advertisement

दरअसल कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें डेविड वॉर्नर अपने टीम के खिलाड़ी के साथ बंगाली में बात करते हुए नजर आए। पहले उन्होंने कहा केमो न छो, उसके बाद वॉर्नर ने कहा, आमी तोमाके भालोबाशी’

यहां देखिए डेविड वॉर्नर का वो वीडियो

वॉर्नर का ये फर्राटेदार बंगाली बोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को उनका ये नया अवतार काफी पसंद भी आ रहा है। हालांकि उनका ये नया अंदाज देख कुछ फैंस हैरानी भरी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण, वॉर्नर दिल्ली के लिए आईपीएल 2022 के पहले दो मैचों से चूक गए। उन्होंने गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ इस सीजन का पहला मुकाबला खेला, लेकिन वहां वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 35 वर्षीय वॉर्नर केकेआर के खिलाफ आगामी मैच में वापसी करने और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने की उम्मीद कर रहे होंगे।

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली की टीम इस समय अंकतालिका में सातवें पायदान पर है। उन्होंने आईपीएल 2022 के अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक एक मैच जीता और उसके बाद अगले दो मुकाबलों में उन्हें गुजरात टाइटन्स (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

आज के मैच में कोलकाता का पलड़ा है भारी

दिल्ली और कोलकाता के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक 30 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दिल्ली को 13 मैचों में जीत मिली है तो वहीं केकेआर ने 16 मैचों को अपने नाम किया है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है। और हालिया फॉर्म के लिहाज से ही कोलकाता इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है।

Advertisement