वीडियो: वानखेड़े में मिला पंत को फूल सपोर्ट, फैंस ने पूरी दुनिया के सामने अंपायर को कहा चीटर - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: वानखेड़े में मिला पंत को फूल सपोर्ट, फैंस ने पूरी दुनिया के सामने अंपायर को कहा चीटर

स्टेडियम के बाहर के अलावा अंदर बैठे लोग भी अंपायर के सले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)
Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)

पिछले कुछ वर्षों में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कई उल्लेखनीय पल देखने को मिले हैं और वहां मौजूद फैंस ने भी उन मजेदार क्षणों का भरपूर आनंद लिया है, चाहे वह गौरव की बात हो या निराशा की। यहां तक ​​कि विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे बड़े से बड़े क्रिकेटरों को भी वानखेड़े में मौजूद फैंस ने उकसाया है और यह कई बार खिलाड़ियों के लिए महंगा साबित हुआ है।

ऐसी ही एक घटना राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान देखने को मिला। इस मुकाबले के दौरान एक जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला। दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद को नो-बॉल न देने के बाद अंपायर नितिन मेनन आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। स्टेडियम के बाहर के अलावा अंदर बैठे लोग भी अंपायर के इस फैसले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

जब वानखेड़े में लगे चीटर-चीटर के नारे

दरअसल हुआ यूं कि, दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी। इसी बीच, रोवमैन पॉवेल ने मेकॉय की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर मैच में रोमांच भर दिया। तीसरी गेंद मेकॉय यॉर्कर डालना चाहते थे, मगर वह फुल टॉस गेंद थी और पॉवेल ने इस पर भी लंबा छक्का जड़ दिया। रिप्ले में यह गेंद कमर के ऊपर दिख रही थी, मगर लेग अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया।

इसके बाद ऋषभ पंत समेत दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम नो बॉल की मांग करने लगा। लेकिन फिर भी अंपायर ने उसे नो बॉल नहीं दिया और न ही थर्ड अंपायर को चेक करने के लिए भेजा। अंपायर के फैसले से दिल्ली कैपिटल्स का खेमा तो गुस्से में था ही साथ ही स्टेडियम में बैठे दर्शक भी काफी नाराज थे। नो बॉल न दिए जाने के बाद स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने अंपायर के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। दर्शकों ने अंपायर के खिलाफ चीटर-चीटर के नारे भी लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वानखेड़े स्टेडियम का वो वीडियो

शेन वॉटसन, सहायक मुख्य कोच, स्थिति को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, जबकि प्रवीण आमरे अंपायरों के साथ बहस करने के लिए मैदान में उतरे। अंपायरों ने उनसे डगआउट में वापस जाने का अनुरोध किया और थोड़ी देर बाद फिर से मैच शुरू हुआ लेकिन वहां दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा।

close whatsapp