दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अब प्रत्येक मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।

DC vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)
DC vs SRH (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में 33वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बीच में दुबई के मैदान में खेला जाएगा। IPL 2021 सीजन के पहले हाफ पर एक नजर डालीी जाए तो दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में साफ तौर पर एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंकों के साथ इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूदा है।

जहां एक तरफ दूसरे हाफ में सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए जो सबसे अच्छी बात रही वह यह कि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट होकर सीजन के बाकी बचे मैच उपलब्ध रहेंगे हालांकि कप्तानी ऋषभ पंत के कंधों पर ही रहेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे हाफ में केन विलियमसन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाली है।

मैच जानकारी

मैच नंबर 33 – दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

समय और स्थान – 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दुबई के मैदान की पिच को लेकर बात की जाए तो तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर अधिक मदद मिलते हुए देखी जा सकती है। हालांकि यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम शुरू में अधिक विकेट नहीं गंवाती है, तो उसके पास बड़ा स्कोर बनाने का पूरा मौका है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

संभावित अंतिम एकादश

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली की टीम की संभावित अंतिम एकदाश को लेकर बात की जाए तो ओपनिंग में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन नंबर 3 पर अब टीम के पास श्रेयस अय्यर की वापसी से बल्लेबाजी में अतिरिक्त मजबूती देखने को मिलेगी। गेंदबाजी में टीम के पास अनुभवी रविचंद्रन अश्विन मौजूद होंगे।

संभावित एकादश – पृथ्वी शॉ, शिखऱ धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान।

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम के लिए IPL 2021 का पहला हाफ किसी बुरे सपने से कम नहीं बीता था, जिसके चलते अब टीम के पास अधिक गलती करने की गुंजाइश नहीं बची हैं। वहीं जॉन बेयरस्टो के बाकी बचे मैचों में उपलब्ध नहीं होने से भी टीम को एक बड़ा झटका जरूर लगा है। लेकिन कप्तान केन विलियमसन जरूर कुछ अलग इरादे के साथ टीम को मैदान में उतारना चाहेंगे।

संभावित एकादश – डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, विजय शंकर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद।

संभावित Dream11 टीम

ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन (कप्तान), केन विलियमसन (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, मार्कस स्टोइनिस, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, कगिसो रबाडा, राशिद खान।

close whatsapp