शानदार तरीके से डीन एल्गर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से लेना चाहते हैं विदाई

डीन एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में 287 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 185 रन बनाए थे।

Advertisement

Dean Elgar. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। यह दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मुकाबला होगा। इस टेस्ट मैच के बाद डीन एल्गर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच को एक पारी और 32 रनों से अपने नाम किया था। डीन एल्गर ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। डीन एल्गर ने पहले टेस्ट मैच में 287 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 185 रन बनाए थे।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि, ‘मैं सिर्फ जीतने के लिए मैच खेलता हूं। मुझे आंकड़ों से बिलकुल भी मतलब नहीं है। मुझे सिर्फ जीतने से मतलब है। टीम के साथ मैंने कई यादगार लम्हे साझा किए हैं और सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। टेस्ट सीरीज को जीत कर आप टॉप नहीं करते हैं लेकिन यह मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे कभी भी वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। यह मेरा एरिया है और इसे मैं जीतना चाहता हूं।’

यह हम सबके लिए काफी बड़ा टेस्ट है: डीन एल्गर

डीन एल्गर ने आगे कहा कि, ‘हम सब यह बात काफी अच्छी तरह से जानते हैं कि अब इस टेस्ट सीरीज को हम नहीं हार सकते हैं। Newlands में नए साल का टेस्ट हम सबके लिए काफी यादगार होगा। कोई भी यह नहीं चाहेगा कि यह टेस्ट सीरीज ड्रॉ रहे क्योंकि इससे हमको लगेगा कि हम यह सीरीज हार गए हैं। हम सबके लिए यह बहुत ही बड़ी सीरीज है।

हम लोग इस समय यह बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं कि यह सीरीज ड्रॉ रहनी चाहिए। हम इसको जीतने के इरादे से खेल रहे हैं। अपनी टीम की कप्तानी करना और वह भी भारत के खिलाफ सच में बहुत ही बड़ा सम्मान है। भारतीय टीम पावर हाउस है और हम इस समय ऐसी स्थिति में है जहां यह कहा जा सकता है कि यह सीरीज हम लोग 2-0 से जीत सकते है।’

Advertisement