दिसंबर 7- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें 

Advertisement

Cricket World (Image Credit- Twitter)

1. क्या ट्रेडिंग की वजह से Hardik Pandya पर लग सकता है बैन?

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन इस महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है। तो वहीं ऑक्शन से पहले 26 नवंबर, 2023 तक सभी टीमों के पास अपने द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी। तो वहीं इस कड़ी में जब गुजरात टाइटंस ने अपनी लिस्ट जारी की तो रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम शामिल था। हालांकि, इससे पहले खबर चल रही थी कि पांड्या को मुंबई इंडियंस गुजरात से ट्रेड कर सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement
Advertisement

2. WPL 2024: BCCI नीलामी के दिन लेगा बड़ा फैसला, मल्टी-सिटी फॉर्मेट में खेला जा सकता है आगामी सीजन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कथित तौर पर आगामी महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए एक बहु-शहर प्रारूप पेश करने पर विचार कर रहा है। वहीं, आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की मेजबानी के लिए मुंबई और बेंगलुरु रेस में सबसे आगे हैं, लेकिन अंतिम निर्णय 9 दिसंबर को लिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3. क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 सीजन से पहले किए बड़े बदलाव

क्वेटा ग्लैडियेटर्स ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। यह लीग की शुरुआत के बाद से ग्लेडियेटर्स के कोच के पहले बदलाव का प्रतीक है। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान, जो पिछले आठ वर्षों से यह भूमिका निभा रहे हैं, उनको टीम निदेशक के रूप में नामित किया जाना तय है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. LLC 2023: आईपीएल के बाद अब एलएलसी में श्रीसंत से भिड़े Gautam Gambhir, वीडियो हुआ वायरल

लीजेंड्स लीग के जारी सीजन में इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच कल 6 दिसंबर को हुए मैच में एक बार फिर गौतम गंभीर की तीखी बहस देखने को मिली है। बता दें कि मैच के दौरान इंडिया कैपिटल्स के कप्तान और गुजरात जायंट्स के गेंदबाज श्रीसंत के बीच तीखी बहस देखने को मिली, तो इसके बाद बीचबचाव करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)

5. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऐसे वीडियो पोस्ट कर, अब क्या साबित करने में लगे हैं?

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जहां इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी। बस उसी के बाद से हार्दिक क्रिकेट से दूर हो गए हैं, वहीं अब उनकी वापसी का कोई अता-पता नहीं है लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6. NZ vs BAN 2023: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 26-वर्षीय ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, लेग स्पिनर आदि अशोक और सीमर विल ओ’रूर्के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी ODI सीरीज में कीवी टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इस साल अगस्त में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना T20I डेब्यू करने वाले आदि अशोक को अंतिम दो ODI मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. ‘जब पूरी दुनिया का ध्यान अटेंशन पर है तो आप मुस्कुराए’ श्रीसंत के साथ मौखिक लड़ाई के बाद Gautam Gambhir

टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वर्ल्ड कप 2011 विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि कल 6 दिसंबर को इंडिया कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच में गंभीर की पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत से मौखिक लड़ाई बीच मैदान पर देखने को मिली थी। (पढ़ें पूरी खबर)

8. तो इस वजह से शुरू हुई थी एस. श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

6 दिसंबर को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रनों से मात दी। हालांकि मुकाबले के दौरान देखा गया कि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

9. स्वैग के साथ साउथ अफ्रीका गई टीम इंडिया, क्या 22 गज पर लिख पाएगी जीत की कहानी?

ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी, जहां भारतीय टीम अफ्रीका के एक लंबे दौरे पर गई है। वहीं इस दौरे के लिए भारतीय टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से लबरेज है, लेकिन टीम के लिए अफ्रीका के पिचों जीत की कहानी लिखना इतना आसान नहीं होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

10. जिम्बाब्वे में पहली सीरीज जीतने के लिए काफी उत्सुक हैं आयरलैंड के कप्तान Paul Stirling

आयरलैंड क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। इस दौरे पर आयरिश टीम तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सामना करने वाली है। 7 दिसंबर से आयरलैंड के शुरू होने वाले दौरे का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले आयरिश टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज पाॅल स्टर्लिंग (Paul Stirling) का बड़ा बयान सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)

Advertisement