क्या क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में किया जाएगा शामिल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में किया जाएगा शामिल?

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कार्यकारी बोर्ड क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला लेगा।

Olympics 2028 (Pic Source-Twitter)
Olympics 2028 (Pic Source-Twitter)

भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ऊपर एक और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। लॉस एंजेलिस में ओलंपिक 2028 आयोजित किया जाएगा और ICC चाहता है कि क्रिकेट भी ओलंपिक 2028 में शामिल किया जाए।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कार्यकारी बोर्ड क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने का फैसला लेगा। समिति यह फैसला 8 सितंबर को लेगी। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि वो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि फिजी में उन्होंने यह खेल खेला था।

थॉमस बाख ने CNBC TV को बताया कि, ‘मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने यह खेल एक बार खेला भी है। फिजी में मैं क्रिकेट खेला था। मैं वहां स्पोर्ट्स फील्ड पर टहल रहा था और कुछ महिला वहां क्रिकेट खेल रही थी। इसके बाद मेरे प्रवक्ता ने मुझसे आकर कहा जो खुद क्रिकेट की बहुत बड़े फैन है ‘अब आपको भी यह खेल खेलना होगा।’ हमने उन लोगों से अपील की और उन्होंने हमें अपने साथ खेलने दिया।’

क्रिकेट को भी ओलंपिक 2028 में किया जा सकता है शामिल

कार्यकारी बोर्ड जो महत्वपूर्ण निर्णय लेगा, उसमें 15 सदस्य शामिल हैं। इसमें बाख, चार उपाध्यक्ष और 10 अन्य सदस्य शामिल हैं। वह स्विट्जरलैंड के लुसाने में मिलेंगे, जहां वह सब मिलकर इस चीज पर फैसला लेंगे की क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल करना है या नहीं।

पिछले काफी समय से क्रिकेट सभी देशों में काफी तेजी से फैल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में भी पिछले काफी महीने में क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर आया है। मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन यही किया गया था जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था। कई लोगों ने इस लीग की जमकर प्रशंसा की थी। तमाम फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को भी शामिल किया जाए।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज