रविचंद्रन अश्विन के मुरीद हुए दीप दासगुप्ता, कहा- वह अब तक के महानतम खिलाड़ियों में…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है।

Advertisement

Ravichandran Ashwin and Deep Dasgupta

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल को मिस करने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार वापसी की है। उन्होंने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट हॉल लिया। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर उन्होंने वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर समेट दिया। खेल का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच अश्विन की तारीफ करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि इस खिलाड़ी में सबसे महान खिलाड़ी बनने की खूबियां हैं। उन्होंने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर के पास काफी वैराइटी है, जिसके सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज सामान्य दिखे।

दीप दासगुप्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि, रविचंद्रन अश्विन और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में क्लास का अंतर नजर आया। वह फाइनल का हिस्सा नहीं होने से निराश जरूर होंगे, लेकिन इसे पीछे छोड़ते हुए उन्होंने वहीं किया, जो वह करते हैं।

वह आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं- दीप दासगुप्ता

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, अश्विन के पास कई सारी वैरायटी है, लेकिन वह जानते हैं कि इसका उपयोग कब करना है। इन वैरायटी का होना एक बात है और दूसरी बात है कि आप जानते हैं कि इसका उपयोग कब करना है। इसमें कोई शक नहीं है कि वह आधुनिक क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और एक बार जब वह अपना करियर खत्म करेंगे, तो वह अब तक के महानतम खिलाड़ियों में से एक होंगे।

मुकाबले की बात करें तो पहले दिन शानदार गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने टीम को बल्ले से बेहतरीन शुरुआत दिलाई। जायसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहें, जबकि रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं और अभी वह 70 रनों से पीछे है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद टूटा सरफराज का कॉन्फिडेंस, दिलीप ट्रॉफी में फिर नहीं चला बल्ला

Advertisement