अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के कायल हुए दीप दासगुप्ता, कहा- जल्द कर सकते हैं भारतीय टीम से डेब्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के कायल हुए दीप दासगुप्ता, कहा- जल्द कर सकते हैं भारतीय टीम से डेब्यू

आईपीएल के इस संस्करण में अर्शदीप के नाम मात्र तीन ही विकेट है लेकिन हर मुकाबलों के अंतिम ओवरों में उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दिखाई है।

Arshdeep Singh celebration (Photo Source: Twitter)
Arshdeep Singh celebration (Photo Source: Twitter)

IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग या यूं कहें इंडिया की एक ऐसी लीग जिसने पिछले 15 सालों में ना ही सिर्फ इंडिया को बल्कि विदेश के कई दिग्गज टीमों को कई उभरते हुए खिलाड़ी दिए है। 2008 से शुरू हुई इस लीग के पहले संस्करण में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। इन 8 टीमों में सचिन तेंदुलकर से लेकर शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों ने टीमों की कमान भी संभाली और साथ ही साथ कई नए टैलेंटेड खिलाड़ी भी खोजें हैं।

विराट कोहली, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और ना जाने और कितने आम खिलाड़ियों की जिंदगी बस एक लीग ने बदल दी।

इस साल की बात करें तो अभी तक के हुए मुकाबलों में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक, लखनऊ सुपर जाइंट्स के आयुष बडोनी, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल देखने लायक रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर दीप दासगुप्ता की माने तो बहुत जल्द अर्शदीप सिंह भारत के लिए डेब्यू कर सकता है।

अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन IPL 2022 में कमाल कर रहा है: दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता ने अर्शदीप सिंह के लिए कहा कि, इस साल उनका प्रदर्शन आईपीएल में कमाल का रहा है और जल्द ही उम्मीद लगाई जा सकती है कि, टी-20 के लिए भारत की ओर से डेब्यू करें। अर्शदीप ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की थी। पिछले 2 साल में अर्शदीप का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। अर्शदीप ने 31 टी-20 मुकाबलों में 8.58 के औसत से 33 विकेट झटके हैं। यही नहीं इस साल पंजाब किंग्स की टीम ने उनको उनके प्रदर्शन की वजह से रिटेन किया था। अर्शदीप ने 2021 में 12 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए थे।

दीप दासगुप्ता ने क्रिक्ट्रैकर के ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो SKY.NET 247 की तरफ से प्रस्तुत में कहा कि, अर्शदीप का हालिया प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। वह हर मुकाबले के बाद और बेहतर होते जा रहे हैं। वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और ये उनका सबसे बड़ा हथियार है। बाएं हाथ के गेंदबाज काफी सफल गेंदबाज माने जाते हैं। हैदराबाद के टी नटराजन भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अर्शदीप ने इस साल के सभी मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। मुझे लगता है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अर्शदीप को भी भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।

आईपीएल के इस संस्करण में अर्शदीप के नाम मात्र तीन ही विकेट है लेकिन हर मुकाबलों के अंतिम ओवरों में उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी दिखाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्शदीप ने अपने आखिरी 2 ओवरों में मात्र 14 रन दिए थे।

close whatsapp