टी-20 वर्ल्ड कप: पूर्व भारतीय विकेटकीपर के अनुसार ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप: पूर्व भारतीय विकेटकीपर के अनुसार ये चार टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रन रेट पर मामला अटक सकता है।

New Zealand Cricket Team (Image Source: Getty Images)
New Zealand Cricket Team (Image Source: Getty Images)

टी-20 विश्व कप 2022 अपने अंत की ओर बढ़ने के साथ-साथ रोमांचक हो चला है। सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। आज 2 नंबवर को हुए सुपर 12 के पहले मुकाबले में नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया है। जबकि दूसरे मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से एडिलेड ओवल में हो रहा है।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी दीप दास गुप्ता ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम की घोषणा कर दी है। दीप दास को लगता है कि सुपर 12 ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।

दीप दास गुप्ता ने दिया बड़ा बयान

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दास गुप्ता ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में बड़ा बयान दिया है। दीप दास ने कहा कि, ग्रुप 1 में अभी कुछ कहना कठिन हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वह एक बड़ी जीत थी, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि न्यूजीलैंड इंग्लैंड के साथ-साथ सेमीफाइनल में जाने के लिए सबकी पसंदीदा है।

दीप दास ने आगे कहा कि, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछला मैच जीत लिया है इसलिए यह कहना अभी मुश्किल है। लेकिन वहीं दूसरे ग्रुप से भारत के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के अधिक चांस है। लेकिन अंत में कहीं बात रनरेट पर ना अटक जाए। 

आपको बता दें कि सुपर 12 ग्रुप 1 में अगर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रही तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। क्योंकि तीनों ही टीमें इस वक्त चार मैचों में दो जीत, एक हार और एक टाई के साथ पांच-पांच अंक लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट माइनस में है। जबकि ग्रुप 2 में आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबले का रिजल्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

close whatsapp