दीपक चाहर-राहुल चाहर होंगे IPL मेगा ऑक्शन में मालामाल

दीपक-राहुल को होगा मेगा ऑक्शन में काफी फायदा- आकाश चोपड़ा।

Advertisement

Rahul Chahar and Deepak Chahar (Image Credit-Twitter)

टीम इंडिया हो या फिर IPL की टीम चाहर भाई यानी की दीपक और राहुल का जलवा किसी से कम नहीं है। एक ओर जहां दीपक गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करने लगे हैं, तो दूसरी ओर छोटे भाई राहुल की फिरकी की फनकार सबसे जुदा है। दोनों ही भाईयों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई IPL टीमों की इन पर नजर होगी, वहीं इनकी आईपीएल निलामी को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा दावा किया है।

Advertisement
Advertisement

दीपक चाहर-राहुल चाहर होंगे मेगा ऑक्शन के सबसे बड़े खिलाड़ी!

दीपक चाहर ने वैसे तो कई IPL टीमों का हिस्से रहे हैं, लेकिन उनको सबसे ज्यादा सफलता और पहचान CSK यानी की धोनी की चेन्नई टीम से मिले, वहीं राहुल ने लीग से सबसे सफल टीम मुंबई से अपने ज्यादातर मुकाबले खेले और शानदार खेल दिया। लेकिन इस बार ना तो चेन्नई ने दीपक को रिटेन किया और ना ही मुंबई ने राहुल को रिटेन किया, ऐसे में दोनों भाईयों पर मेगा ऑक्शन में बड़ा दाव लगना तय माना जा रहा है।

*दीपक-राहुल को होगा मेगा ऑक्शन में काफी फायदा- आकाश चोपड़ा।
*आकाश चोपड़ा के मुताबिक दोनों भाई इस ऑक्शन में काफी पैसे कमा लेंगे।
*आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान किशन-श्रेयस अय्यर पर भी लगेगी बड़ी बोली।
*पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर ने भी चोपड़ा की बात पर जताई सहमति।

कब होगा IPL का सबसे बड़ा ऑक्शन?

इस साल के IPL का आयोजन भारत में होगा या बाहर होगा, इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन मेगा ऑक्शन की तैयारी पूरी हो चुकी है, जहां 12 और 13 फरवरी को इस मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। बैंगलौर में होने वाले इस ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर दांव खेला जाएगा, वहीं 10 टीमें होने के कारण इस बार इस ऑक्शन का आयोजन 2 दिन चलेगा। साथ ही इस ऑक्शन में कई अंडर-19 के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया जा सकता है, जिसे लेकर कई खबरें पहले ही सामने आ चुकी है।

Advertisement