IPL Auction 2023: ये क्या! दीपक चाहर ने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स को दी इतनी गंदी गाली
स्टोक्स को 16.25 करोड़ में सीएसके ने खरीदा है।
अद्यतन - दिसम्बर 23, 2022 6:52 अपराह्न

IPL Auction 2023: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए आज 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। अभी तक कई खिलाड़ी मालामाल हो चुके हैं तो कई बड़े खिलाड़ियों के निराशा हाथ लगी है।
गौरतलब है कि आईपीएल के इस ऑक्शन में चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रूपए में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और विश्व के शानदार आउराउंडर खिलाड़ियों में शामिल बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2022 जिताने में स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
तो वहीं अब आईपीएल के अगले सीजन में एक बार फिर बेन स्टोक्स का जादू आईपीएल फैंस को देखने को मिलेगा। लेकिन दूसरी तरफ बेन स्टोक्स को सीएसके टीम में खरीदने के बाद टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर ने स्टोक्स को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, कि चाहर की इस पोस्ट को लोग शेयर जमकर वायरल करने में लगे हुए हैं।
दीपक चाहर ने बेन स्टोक्स दी गाली!
बता दें कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन को चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर लाइव फाॅलो कर रहे थे। जब ऑक्शन में मौजूद सीएसके मैनेजमेंट बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए बोली लगा रहे थे, तो इस घटना की एक वीडियो दीपक चाहर ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है।
बता दें कि इस स्टोरी में चाहर ने काफी बड़े अक्षरों में ‘ओ बेन स्टोक्स’ लिखा। अब दीपक चाहर ने ये बेन स्टोक्स को किस संदर्भ में कहा है ये तो वो ही जाने। खैर सोशल मीडिया पर दीपक चाहर की ये स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
वहीं बेन स्टोक्स के बारे में बताए तो वह अब तक आईपीएल में 43 मैच खेल चुके है। इस दौरान स्टोक्स ने 28 विकेट लेने के अलावा 920 रन भी बनाए है। खैर अब देखने लायक बात होगी कि स्टोक्स आईपीएल 2023 में कैसा प्रदर्शन करते हैं।