दीपक चाहर के चोटिल होने से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, चार महीने के लिए हो सकते हैं क्रिकेट से दूर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक चाहर के चोटिल होने से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, चार महीने के लिए हो सकते हैं क्रिकेट से दूर

मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Deepak Chahar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Deepak Chahar. (Photo Source: IPL/BCCI)

दीपक चाहर से जुडी एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है, कुछ ताजा रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चार महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो सकते हैं। हालांकि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब अक्टूबर में होने वाले टी 20 विश्व कप 2022 में उनके खेलने पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

आपको बता दें कि इस साल 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुई टी-20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बेंगलुरू में रिहेब कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई। सूत्रों के अनुसार इस तेज गेंदबाज को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौरान चोट लगी थी। चार बार के चैंपियन सीएसके के लिए यह निश्चित रूप से एक बड़ा झटका है।

वह शुरू में सीजन के दूसरे भाग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे। हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, उनके नए स्कैन से पता चला है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कम से कम चार महीने तक मैदान में नहीं उतरेंगे। इसका मतलब साफ है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को भी मिस कर सकते हैं।

मेगा ऑक्शन में चेन्नई के दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था

इस बीच, 29 वर्षीय सीएसके टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास अधिक गति नहीं है, लेकिन नई गेंद को स्विंग करने की उनकी क्षमता उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है। स्लॉग ओवरों में प्रभावशाली होने के लिए चाहर के पास एक तेज यॉर्कर और एक अच्छी स्लो डिलीवरी है जो काफी कारगर साबित होती है।

दीपक चाहर को चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नही किया था लेकिन ऑक्शन के द्वारा सीएसके ने उन्हे 14 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था। दीपक ने अपने IPL करियर में अब तक 63 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। पिछले कुछ समय से वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इस कारण उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर देखा जाने लगा था।

close whatsapp