तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के माहौल से नहीं निकले हैं बाहर!
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खास रील की है इंस्टा पर शेयर।
अद्यतन - अगस्त 6, 2022 1:51 अपराह्न

कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की शादी हुई थी, जहां उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया के साथ आगरा में सात फेरे लिए थे। जिसके बाद इस कपल ने दिल्ली में शानदार रिसेप्शन रखा था, लेकिन ये खिलाड़ी शायद अभी भी शादी के माहौल से बाहर नहीं निकला है।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खास अंदाज में किया था वाइफ को प्रपोज
साल 2021 का IPL 2 फेज में हुआ था कोरोना के कारण, वहीं दूसरा फेज यूएई में हुआ था। इस दौरान दीपक ने पंजाब के बाद हुए मैच के बाद भरे मैदान में जया को शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने फैन्स को खुश कर दिया
*तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने खास रील की है इंस्टा पर शेयर।
*इस रील में दीपक की शादी के कई प्रोगाम की है झलक।
*साथ ही वीडियों के साथ लगा रखा है एक स्पेशल गाना भी।
*तेज गेंदबाज के फैन्स जमकर कर रहे हैं इस रील को शेयर।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर की स्पेशल इंस्टा रील
टीम इंडिया में हुई लंबे समय बाद वापसी
हाल ही में BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था , इस टीम में दीपक चाहर का नाम भी शामिल है और वो करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
नहीं खेल पाए थे इस साल का IPL भी
फरवरी महीने में दीपक चोटिल हुए थे, जिसके बाद वो रिहैब कर रहे थे और रिहैब के दौरान ही वो चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्हें पूरे IPL से बाहर होना पड़ा था।