‘मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद’- लखनऊ टीम में शामिल होने पर दीपक हुड्डा की प्रतिक्रिया

लखनऊ टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में हुड्डा ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।

Advertisement

Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत 12 फरवरी से हो चुकी है। जिसमे भाग लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी एक मजबूत कोर बनाने की रणनीति से ऑक्शन में उतरी। आईपीएल 2022 के सीजन में 2 नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस शामिल हुई हैं। दोनों फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन के पहले दिन तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना।

Advertisement
Advertisement

मेगा ऑक्शन के पहले दिन सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर खूब पैसे बरसाए। मुंबई की तरफ से चुने गए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन अभी तक के आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं। इस खिलाड़ी पर मुंबई ने 15.75 करोड़ की भारी रकम खर्च की। इससे पहले 2015 में दिल्ली ने भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था।

इनके अलावा तेज गेंदबाजी करने वाले आलराउंडर दीपक चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। जो इस नीलामी के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आये।

आलराउंडर दीपक हुड्डा ने लखनऊ टीम में शामिल होने के बाद दी यह प्रतिक्रिया

हाल ही में भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले ऑफ स्पिनर आलराउंडर दीपक हुड्डा को LSG ने 5.25 करोड़ में खरीदा है। LSG द्वारा चुने जाने से पहले दीपक हुड्डा पर चार फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की नजर थी। अंत में हुड्डा को लखनऊ ने 5.25 करोड़ की राशि से अपने खेमें में शामिल कर लिया।

लखनऊ में शामिल होने के बाद दीपक हुड्डा ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया और उसमें उन्होंने नई टीम में शामिल होने के बारे में बात की। दीपक हुड्डा ने वीडियो में कहा कि, “मुझे खुशी है कि मुझे LSG द्वारा चुना गया। मैं अपने नए परिवार लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होने के बाद बेहद उत्साहित हूं। LSG का मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद।”

यहां देखिए लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा का वह वीडियो

दीपक हुड्डा ने एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में अपनी छवि बनाई है। हुड्डा 2015 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। उसके बाद इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 4.2 करोड़ रुपये की कीमत में लाया गया। हुड्डा ने अभी तक के आईपीएल करियर में कुल 80 मैच खेले हैं। इस खिलाड़ी ने 2015 में अपने पहले आईपीएल मैच में 15 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement