पठान भाईयों ने मिलकर दीपक हुड्डा का जोश रखा हमेशा हाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

पठान भाईयों ने मिलकर दीपक हुड्डा का जोश रखा हमेशा हाई

इरफान पठान भाई ने कहा था 'अपना टाइम आएगा'- हुड्डा।

Deepak Hooda
Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया घरेलू सीरीज खेलेगी, जहां इस टीम में दीपक हुड्डा का चयन हुआ है। वहीं हुड्डा के चयन से फैन्स काफी ज्यादा खुश हैं और इसे बोर्ड का सही फैसला बता रहे हैं। तो दूसरी ओर दीपक ने अपने जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है, जिसमें पठान भाईयों का नाम भी शामिल है। जी हां, इरफान पठान और यूसुफ पठान को लेकर हुड्डा ने बयान दिया है, जो क्रिकेट फैन्स को काफी ज्यादा ही पसंद आएगा।

दीपक हुड्डा को मिला मुश्किल समय में पठान भाईयों का साथ

टीम इंडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की सूची में बदलाव कर रही है, जहां सेलेक्टर हर सीरीज के साथ युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। इस कड़ी में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई जैसे नए सितारा को टीम में शामिल किया गया है, दीपक पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला था।

*इरफान पठान भाई ने कहा था ‘अपना टाइम आएगा’- हुड्डा।
*दीपक ने कहा- इरफान-यूसुफ ने शुरूआती दौर में काफी मदद की थी।
*पठान भाईयों ने मुझे शांत रहना सिखाया-दीपक हुड्डा।
*इरफान भाई ने मुझे तैयारी का महत्व बताया- हुड्डा।

अपनी रणजी टीम बदल चुके हैं हुड्डा

अपने धमाकेदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर दीपक हुड्डा पहले घरेलू क्रिकेट बड़ौदा से खेलते थे, लेकिन उनका क्रुणाल पांड्या से विवाद हो गया था और उन्होंने इस टीम को छोड़ दिया। दरअसल, अभ्यास सत्र के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दीपक ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया था और घर लौट गए थे। वहीं हुड्डा अब राजस्थान से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और हाल ही में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। दूसरी ओर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, इसी बीच आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी होगा और उसकी तारीख 12-13 फरवरी है।

close whatsapp