इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत दीप्ति शर्मा ने बेल बजाकर की - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत दीप्ति शर्मा ने बेल बजाकर की

दीप्ति इस टेस्ट मैच के दौरान बेल बजाकर खेल की शुरुआत करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं।

Deepti Sharma. (Photo Source: Twitter)
Deepti Sharma. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा 5 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के खेल के चौथे दिन की शुरुआत भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने बेज बजाकर की। इस मैच में भारतीय टीम ने जहां अपनी पहली पारी में 364  रन बनाए थे, तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाते हुए 27 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त को हासिल किया।

तीसरे दिन का खेल पूरी तरह सेे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के नाम रहा जिन्होंने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाते हुए 180 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दीप्ति के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट, 61 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। दीप्ति शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में द हंड्रेड के पहले सीजन में खेल रही हैं, इससे पहले वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर सीरीज खेलने गई थी। लॉर्ड्स के मैदान में साल 2007 से खेल से जुड़े लोगों से बेल बजवाकर मैच की शुरुआत कराने का सिलसिला शुरू किया गया था।

दीप्ति शर्मा शामिल हुईं दिग्गजों की लिस्ट में

दीप्ति शर्मा इस मैच में में बेल बजाकर खेल की शुरुआत करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं, इससे पहले तीसरे दिन खेल की शुरुआत पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने की थी। वहीं पहले दिन खेल की शुरुआत एनिड बेकवेल जबकि दूसरे दिन एंड्रयू स्टॉस ने खेल की शुरुआत बेल बजाकर की थी।

वहीं इस मैच को लेकर लेकर बात की जाए तो तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 119 के स्कोर पर 3 विकेट के नुकसान से आगे खेलते हुए 391 रन बना दिए। वहीं तीसरे दिन के खेल में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे। जबकि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड की पहली पारी में एक भी विकेट हासिल नहीं हो सका।

यहां पर देखिए उस ट्वीट को: