WPL 2024: ‘उन्होंने दिखाया कि हार के जबड़े से जीत कैसे छीनी जाती है’ दीप्ति शर्मा को लेकर रीमा मल्होत्रा

WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं दीप्ति शर्मा

Advertisement

Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वाॅरियर्स (DC vs UPW) के बीच कल 8 मार्च को जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) का 15वां मैच खेला गया। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पर खेले गए इस मैच में यूपी ने शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, यूपी वाॅरियर्स की जीत की सूत्रधार रही भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), जिन्होंने पहले तो 59 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

तो वहीं अब दीप्ति के इस हरफनमौला खेल से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीमा मल्होत्रा ने बड़ा बयान दिया है। रीमा का कहना है कि दीप्ति ने दिखा दिया है कि हार के मुंह से जीत कैसे छीनी जाती है।

रीमा मल्होत्रा ने दीप्ति शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वाॅरियर्स के बीच मैच समाप्त होने के बाद स्पोर्ट्स 18 के मैच सेंटर लाइव पर रीमा ने दीप्ति को लेकर कहा- मैं कमेंट्री बाॅक्स छोड़कर पिच पर डांस करना चाहती थी। उनके एक ओवर में दिखाया कि हार के मुंह से जीत कैसे छीनी जाती है।

रीमा ने आगे कहा- एक ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें एक विकेट मिला और फिर अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट मिले। वह WPL में हैट्रिक बनाने वाली पहली भारतीय हैं। यह मैच जिताने वाला ओवर था। दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन सकती थी, लेकिन दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय

बता दें कि मुकाबले में यूपी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और दीप्ति शर्मा की 48 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी के दम पर एक अच्छा स्कोर दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा। इस पारी के दौरान दीप्ति ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

साथ ही जब यूपी की टीम गेंदबाजी करने भी उतरी तो उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। तो वहीं दीप्ति ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक भी ली।

उन्होंने मुकाबले में 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट निकाला था, तो वहीं जब वह पारी का 19वां ओवर करने आई तो उन्होंने एनाबेल सरदलैंड और अरुधंती रेड्डी के विकेट निकाल अपनी हैट्रिक पूरी की।

Advertisement