क्रिकेट से कुछ समय के ब्रेक लेने के सवाल पर जानिए विराट कोहली ने अब क्या दिया जवाब

किसी भी खिलाड़ी के लिए ब्रेक लेने का फैसला काफी बेहतर साबित हो सकता है क्योंकि इससे वह शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को फिर से तैयार कर पाएगा।

Advertisement

Rahul Dravid and Virat Kohli. (Photo Source: BCCI/Twitter)

पिछले काफी समय से क्रिकेट जगत में एक चर्चा सामान्य तौर पर देखने को मिल रही थी, जिसमें सभी विराट कोहली को कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की सलाह दे रहे थे। जिसको लेकर अब आखिरकार विराट कोहली ने इस पर अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए जवाब दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस बारे में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमैंट से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा कोहली ने रवि शास्त्री की सलाह को लेकर भी जवाब दिया कि उन्होंने उनके खेल को काफी करीब से देखा है। जिसमें शास्त्री ने अपने बयान में कहा था कि कोहली काफी ज्यादा इस समय खेल रहे हैं, जिसके चलते उनका यह दौर देखने को मिला है। पिछले 2 साल से अधिक समय से कोहली किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके हैं।

वहीं IPL 2022 के सीजन में जब कोहली लगातार शुरुआती मुकाबलों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और काफी अजीबोगरीब तरीके से आउट भी हुए थे, कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज जिसमें माइकल वॉन, केविन पीटरसन और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हैं उन्होंने कोहली को तुरंत ब्रेक लेने की सलाह दी थी।

रवि भाई ने मुझे पिछले 6 से 7 सालों में करीब से खेलते हुए देखा है

जिसके बाद अब कोहली ने आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इस पर दिए अपने बयान में कहा कि, काफी सारे लोगों ने पिछले कुछ समय में मुझे ब्रेक लेने की सलाह दी। लेकिन एक व्यक्ति रवि भाई लगातार इस बात दोहराते हुए नजर आए हैं, क्योंकि उन्होंने मुझे काफी करीब से पिछले 6 से 7 सालों में खेलते हुए देखा है।

मैं लगातार काफी क्रिकेट पिछले कुछ सालों में खेल रहा हूं जिसमें काफी सारे उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले हैं। जब आप तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं और और IPL में भी पिछले 10 से 11 साल लगातार खेलना जिसके बाद ब्रेक एक ऐसी चीज है, जिसको लेकर आपको सोचना पड़ेगा क्योंकि मैं हमेशा किसी भी ऐसी चीज का हिस्सा नहीं बनना चाहता जिसमें मैं अपना 100 फीसदी ना दे सकूं।

इसी कारण आपको कब ब्रेक लेना है इसको लेकर भी आप एक समय के बाद फैसला लेना चाहेंगे क्योंकि इससे आपको शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूती भी मिलेगी।

Advertisement