IPL के अगले सीजन में खेलने को लेकर धोनी ने अभी से दे दिया इस बात का इशारा

धोनी ने अपने जवाब में अगले सीजन में भी खेलने को लेकर दिया इशारा।

Advertisement

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter/ IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का सीजन गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए कुछ खास नहीं बीता। जिसमें टीम पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। वहीं सीजन की शुरुआत में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभालने वाले रवींद्र जडेजा ने भी अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए सीजन के बीच में कप्तानी फिर से धोनी को सौंप दी थी। जिसके बाद सभी को लगा कि धोनी का यह आखिरी सीजन भी हो सकता है।

Advertisement
Advertisement

लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में टॉस के समय धोनी ने यह साफ कर दिया कि यह उनका आखिरी IPL सीजन नहीं है। जिसमें धोनी ने कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं और अगले सीजन में फिर से खेलते हुए दिखाई देंगे। धोनी ने इस सीजन की शुरुआत होने से पहले कप्तानी का जिम्मा जडेज को सौंपा था।

हालांकि रवींद्र जडेजा को पहले से कप्तानी का किसी तरह का अनुभव ना होने के वजह से टीम को शुरुआती मैचों में संघर्ष की स्थिति में देखा गया था। वहीं जडेजा पर धोनी की जगह को कप्तान के तौर पर भर पाने का भी दबाव था, जिसके चलते टीम को शुरुआती 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था।

धोनी ने सीजन के 68वें लीग मैच के दौरान टॉस के समय अपने बयान में यह साफ किया कि वह बतौर खिलाड़ी अगले सीजन में फिर से टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिसमें इयान बिशप ने उनसे अगले सीजन की उपलब्धता पर सवाल पूछा जिसपर धोनी ने कहा कि, इसका काफी आसान जवाब है क्योंकि चेन्नई को यहां से अलविदा कहना सही नहीं है। CSK फैंस के साथ ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा।

रवींद्र जडेजा अगले सीजन भी खेलेंगे CSK के लिए

वहीं इसी बीच ESPN क्रिकइंफों की रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र जडेजा जो इस सीजन के बीच में इंजरी के चलते बाकी बचे मैचों में नहीं खेल सके। वह अगले IPL सीजन में एकबार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल बीच में कुछ ऐसी खबरें आईं थी कि जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Advertisement