'मैं सारे मुकाबले नहीं खेलूंगा क्योंकि...'- एशेज सीरीज के सभी मुकाबलों में मार्क वुड को नहीं मिलेगा मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं सारे मुकाबले नहीं खेलूंगा क्योंकि…’- एशेज सीरीज के सभी मुकाबलों में मार्क वुड को नहीं मिलेगा मौका

2021-22 एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हार झेलनी पड़ी थी।

Mark Wood (Image Source: Getty Images)
Mark Wood (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। बहरहाल, 16 जून से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेला जाएगा। इंग्लैंड को पिछले एशेज सीरीज में 4-0 से हार झेलनी पड़ी थी। 2021-22 के एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ी मार्क वुड पांच में से सिर्फ तीन ही मुकाबले खेले थे और चोटिल होकर बाहर हो गए थे।

इस बीच आगामी एशेज सीरीज से पहले मार्क वुड ने बड़ा बयान दिया है। मार्क वुड आगामी एशेज सीरीज में पांच में से चार मुकाबले खेलते हुए ही नजर आ सकते हैं।

एशेज सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे मार्क वुड

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद मार्क वुड पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने थे। जिसके बाद करीब दो महीने के ब्रेक के बाद मार्क वुड बांग्लादेश दौरे का हिस्सा बने हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मैच जीतकर इंग्लैंड वनडे सीरीज जीत चुकी है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले मार्क वुड ने खुलासा किया है कि वह एशेज सीरीज के सभी मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

मार्क वुड ने स्काईस्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,  ‘मैं निश्चित रूप से एशेज सीरीज के सभी मुकाबले खेलते हुए नजर नहीं आऊंगा। यह एक बड़ी श्रृंखला है अगर स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम चाहे तो मैं यह कर सकता हूं। हमारे पास जिस तरह की गेंदबाजी क्रम हैं उस हिसाब से घर पर मैं शायद ही चार मैच खेलूं। अगर उन्हें पेस की जरूरत पड़ी तो वे मुझे एक या दो मैच के लिए शामिल कर सकते हैं।’

मार्क वुड ने आगे कहा,  ‘स्टोक्स खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए बाकियों को भी मौका दे सकते हैं। लेकिन अगर वे अच्छा खेलें तो शायद मैं एक भी मैच ना खेल पाऊं। मुझे बहुत संदेह है जिस तरह से उन्होंने मुझे मैनेज किया है।’ बता दें कि मार्क वुड बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp