DEL vs MP Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट, SMAT 2024 के सेमीफाइनल-2 के लिए- CricTracker Hindi

DEL vs MP, Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, SMAT 2024 के सेमीफाइनल-2 के लिए

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।

DEL vs MP (Photo Source: X)
DEL vs MP (Photo Source: X)

DEL vs MP, Dream11 Prediction: Semi Final-2: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली और मध्यप्रदेश के बीच 13 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। मध्य प्रदेश ने क्वार्टर-फाइनल में सौराष्ट्र को 6 विकेट और दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

सौराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मैच की बात करें तो सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। मध्य प्रदेश ने 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। वहीं, दिल्ली  ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 193 बनाए थे। उत्तर प्रदेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हु 20 ओवरों में 174 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

Delhi vs Madhya Pradesh, Semi Final-2 Match Details (मैच डिटेल्स):

मैच जानकारी
मैच दिल्ली बनाम मध्य प्रदेश, सेमीफाइनल-2
वेन्यू एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दिन और समय 13 दिसंबर, शाम 4ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Sports18 & Jio Cinema App

DEL vs MP, Head-to-Head Records in SMAT (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच 02
दिल्ली ने जीते 02
मध्य प्रदेश ने जीते 00
पहली बार मैच खेला 4 जनवरी 2016
आखिरी बार मैच खेला 17 अक्टूबर 2023

Delhi vs Madhya Pradesh, Semi Final-2: M Chinnaswamy Stadium Pitch Report (पिच रिपोर्ट): 

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अनुकूल रही है। छोटी ब्राउंड्री होने के कारण यहां बड़े शॉट खेलना आसान हो जाता है। टी20 फॉर्मेट में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है। टॉस जीतकर यहां फील्डिंग करने का फैसला सही रहेगा।

Delhi vs Madhya Pradesh, Semi Final-2: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11): 

दिल्ली (Delhi):

प्रियांश आर्या, यश धूल, आयुष बडोनी (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मयंक रावत, हर्ष त्यागी, सुयश शर्मा, ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh):

अर्पित गौड, हर्थ गावली (विकेटकीपर), सुभ्रांशु सेनापति, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), हरप्रीत सिंह भाटिया, तिरुपेश सिंह, कुमार कार्तिकेय, राहुल बाथम, शिवम शुक्ला, आवेश खान

DEL vs MP Dream11 Team: दिल्ली बनाम मध्य प्रदेश के बीच सेमीफाइनल-2 मैच के लिए

विकेटकीपर- अनुज रावत

बल्लेबाज- प्रियांश आर्या, यश धूल, रजत पाटीदार, यश धूल

ऑलराउंडर– वेंकटेश अय्यर, आयुष बडोनी

गेंदबाज- आवेश खान, प्रिंस यादव, सुयश शर्मा, शिवम शुक्ला

कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?

कप्तान अनुज रावत

उप-कप्तानवेंकटेश अय्यर 

कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?

कप्तानरजत पाटीदार 

उप-कप्तान- प्रिंस यादव

close whatsapp