IPL 2024: ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की धुआंधार पारी की बदौलत DC ने अपने घर में GT को दी करारी शिकस्त

आज यानी 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों से करारी शिकस्त दी।

Advertisement

Delhi Capitals (Pic SOuce-X)

आज यानी 24 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों से करारी शिकस्त दी। अपने घर में दिल्ली टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 224 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने 6 ओवर के भीतर ही 44 रन पर अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। हालांकि दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अक्षर पटेल ने दिल्ली की ओर से 43 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।

ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौके और 8 छक्कों की मदद से 88* रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। इन दोनों ने गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। Tristan Stubbs ने 7 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26* रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि Jake Fraser-McGurk ने 23 रनों का योगदान दिया। पृथ्वी शॉ 11 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वॉरियर ने तीन ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नूर अहमद ने तीन ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

दिल्ली ने अपने घर में गुजरात टाइटंस को दी करारी शिकस्त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए। टीम की ओर से साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 65 रनों की तूफानी पारी खेली। साई सुदर्शन के अलावा डेविड मिलर ने 23 गेंदों में छह चौकी और तीन छक्कों की मदद से 55 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

रिद्धिमान शाह ने 39 रनों का योगदान दिया जबकि राशिद खान ने 21 रन* बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से रसिक दर सलाम ने चार ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। दिल्ली टीम ने गुजरात टाइटंस को चार रनों से हराया।

Advertisement