WPL 2023: मिलिए, इस शानदार टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से…

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 21 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात देकर इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Advertisement

UPW vs DC (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 21 मार्च को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात देकर इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इस मैच को अपने नाम किया। बता दें, अब 24 मार्च को नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आज यानी 21 मार्च के मुकाबले की बात की जाए तो यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए। टीम की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा ने 32 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 34 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए।

श्वेता सहरावत ने 19 रन का योगदान दिया जबकि सिमरन शेख ने 11 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एलिस कैप्सी ने 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि राधा यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2023 के फाइनल में बनाई अपनी जगह

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने काफी अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 16 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

एलिस कैप्सी ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की विस्फोटक पारी खेली। मारिज़ैन कैप्प ने 31 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यूपी टीम की ओर से शबनीम इस्माइल ने 3 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट झटके जबकि सोप्पाधंडी यशश्री ने 3 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

 

Advertisement