टी-20 वर्ल्ड कप टीम पर दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक का तंज

पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर टीम को लेकर काफी कुछ लिखा है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Parth Jindal and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए कुछ खिलाड़ियों की सीधे तौर पर वकालत भी कर दी है, जिसे बाद अब ये खबर आईपीएल के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है।

पार्थ जिंदल ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर किया ट्वीट

इसी महीने BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें कई पुराने नामों ने वापसी की थी। वहीं, कई अच्छे खिलाड़ियों का नाम गायब था, जिसे लेकर बाद में चयनकर्ताओं ने सफाई भी पेश की थी। लेकिन फैन्स को सबसे ज्यादा हैरानी शिखर धवन और युजवेंद्र चहल के चयन ना होने पर हुई थी, वहीं ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के साथ थे और आईपीएल में भी गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं।

*पार्थ जिंदल ने सोशल मीडिया पर टीम को लेकर काफी कुछ लिखा।
*पार्थ के ट्वीट में शिखर धवन और चहल को लेकर किया गया था इशारा।
*एक ट्वीट में दिल्ली की टीम को किया था जिंदल ने टैग।
*तो अपने दूसरे ट्वीट में पार्थ जिंदल ने चहल के लिए RCB को किया था टैग।

यहां पढ़ें वो दोनों ट्वीट्स

टी-20 वर्ल्ड कप टीम से क्या हरभजन सिंह भी हैं निराश?

इसी कड़ी में स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी हाल ही में एक ट्वीट किया था, जो चहल से जुड़ा हुआ था। सिंह ने अपने इस ट्वीट के जरिए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की चुटकी ली खी और पूछा था कि क्या चहल ने तेज गेंद डाली या धीमे। गौरतलब है कि चेतन शर्मा ने चहल की जगह राहुल चाहर को चुने जाने का कारण बताया था और कहा था कि चहल से तेज स्पिन राहुल डालते हैं।

हरभजन सिंह का ट्वीट

Advertisement