पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद डेविड वार्नर कहा उनकी टीम का इस समय जोश काफी हाई है

टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों में एक जीतने की भूख साफतौर पर देखने को मिल सकती है।

Advertisement

David Warner. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। 16 मई को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रनों से मात दी। इस जीत के बाद दिल्ली टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात सामने रखी।

Advertisement
Advertisement

डेविड वार्नर ने मुकाबला खत्म होने के बाद कहा कि, टीम ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया है। हम सब लड़ाकू हैं और अपनी क्षमता से हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाते हैं, फिर चाहे वो बल्ले से हो या गेंद से। एक दूसरे की मदद करने के लिए हम सब हमेशा तैयार रहते हैं। हमारी टीम में जोश की किसी तरह की कमी कभी देखने को नहीं मिलेगी।

बता दें कि, इस मुकाबले में डेविड वार्नर पहली गेंद पर आउट हो गए थे। लेकिन जब वह मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तो उन्होंने अपनी भूमिका पूरी तरह से निभाई। जब उनसे उनकी फील्डिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, खेल में मुझे सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग ही करनी होती है और इन दोनो ही चीजों में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देता हूं।

जब मैं 30 यार्ड के अंदर होता हूं तो मुझे एक और दो रन बचाने होते हैं वहीं जब मैं बाउंड्री में फील्डिंग कर रहा होता हूं तो मुझे कैच पकड़ने होते हैं या बाउंड्री जाने से रोकनी होती है। मैंने इस मुकाबले में अपनी फील्डिंग से रन भी बचाए और एक कैच भी पकड़ा।

वहीं दूसरी ओर पहली बार अपनी जिंदगी में ओपनिंग करने उतरे सरफराज खान ने कहा कि, मैंने आज तक इस मुकाबले से पहले ओपनिंग नहीं की थी, इसलिए मैं थोड़ा घबराया भी हुआ था और मुझे अपने नए बल्लेबाजी क्रम का मजा भी उठाना था। इस सौभाग्य को मिलने से पहले मैं ऐसा सोच रहा था कि मैं ओपनर की तरह खेलूं और पंजाब के खिलाफ ऐसा ही हुआ। सरफराज ने इस मुकाबले में 16 गेंदों पर 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

आज मैं जो भी हूं अपने पिताजी की वजह से हूं: सरफराज खान

सरफराज खान ने आगे बताया कि, अगर मेरी पारी के बावजूद टीम को जीत ना मिलती तो मैं काफी दुखी होता। टीम का माहौल काफी अच्छा है और हमें क्वालीफाई करने के लिए एक मुकाबला और जीतना है। अपनी बल्लेबाजी खत्म होने के बाद मैंने टीम को यही बोला कि यह मुकाबला बस एक विकेट का है। अगर हमने एक विकेट ले लिया तो हम मुकाबले में बने रहेंगे और उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया।

सरफराज खान ने अपने क्रिकेट करियर में अपने पिताजी की भूमिका बताई। उन्होंने बताया कि, ‘आज मैं जो भी हूं अपने पिताजी की वजह से हूं। वो मुझे मुंबई से उत्तर प्रदेश लेकर गए। वो मेरे लिए 2500 किलोमीटर गाड़ी चला कर आते थे जिससे मैं मुकाबला खेल सकूं। हम लोग बीच में मध्य प्रदेश, गाजियाबाद, मथुरा और दिल्ली में रुक रुकाकर मैदान पर पहुंचते थे। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है।

Advertisement