Delhi Capitals के लिए खत्म हुआ इंतजार, Rishabh Pant हुए IPL 2024 के लिए तैयार
सोशल मीडिया पर Delhi Capitals ने कप्तान को लेकर खास वीडियो किया पोस्ट।
अद्यतन - Mar 13, 2024 2:18 pm

IPL 2024 के जरिए Rishabh Pant की क्रिकेट में वापसी हो रही है, इस पल के लिए पंत करीब डेढ़ साल से इंतजार कर रहे थे। लगातार फिटनेस पर काम करने के बाद और खुद को पूरी तरह से तैयार करने के बाद अब पंत मैदान पर उतरने वाले हैं। लेकिन उससे पहले Delhi Capitals टीम ने कुछ ऐसा शेयर कर दिया है, जो आपको भी एक बार के लिए काफी इमोशनल कर देगा और ये पोस्ट खासा पसंद भी किया जा रहा है।
Vizag पहुंचे गए हैं Rishabh Pant
इस बार Delhi Capitals के कुछ मैच Vizag में खेले जाएंगे, अब इसे लेकर टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जहां इस नए वीडियो में Vizag पहुंचे पंत का शानदार तरीके से स्वागत किया गया है, इससे पहले साल 2023 में पंत की जगह डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया था और दिल्ली टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था। ऐसे में अब पंत की बतौर कप्तान वापसी हो रही है, जो टीम मालिक और खिलाड़ियों को बड़ी राहत देगा।
Rishabh Pant का ये वीडियो फैन्स का दिन बना देगा
*सोशल मीडिया पर Delhi Capitals ने कप्तान को लेकर खास वीडियो किया पोस्ट।
*इस वीडियो में एक बच्चा DC की टी शर्ट लेकर पहुंचा है Rishabh Pant के पास।
*साथ ही वीडियो में बच्चे ने कहा की भईया हमने आपको काफी ज्यादा ही मिस किया।
*पंत ने टीम की टी शर्ट पहनकर की पूरी डायलॉगबाजी और वापसी की भरी हुंकार।
खत्म कर दिया Rishabh Pant ने एक लंबा इंतजार
सीधे Vizag से पंत का ये वीडियो किया है पोस्ट
हाल ही में BCCI ने शेयर की थी अहम जानकारी
Rishabh Pant को लेकर BCCI ने हाल ही में एक बड़ी अपडेट शेयर की थी, इस अपडेट के मुताबिक पंत IPL 2024 के लिए पूरी तरह से फिट हैं। साथ ही ये खिलाड़ी इस सीजन कप्तानी, बल्लेबाजी के अलावा आपको बतौर विकेटकीपर भी नजर आएगा, साथ ही वो अब टीम के साथ अभ्यास भी शुरू करने जा रहे हैं।