आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स का ऐलान, पहले गेम की कमाई शहीदों के परिवारों कर देंगे दान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स का ऐलान, पहले गेम की कमाई शहीदों के परिवारों कर देंगे दान

IPL auction. (Photo Source: Twitter)
IPL auction. (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2019 अगले महीने मार्च की 23 तारीख से शुरू होने वाले हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहीं हैं। इन टीमों में से आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने समाजसेवा का बीड़ा उठाकर क्रिकेट जगत को नया संदेश दिया है। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों के परिवार के लोगों की दशा को देखकर पूरा देश द्रवित है।

इंस्टाग्राम पर किया टीम ने ऐलान

हर कोई आगे बढ़कर मदद करना चाहता है। कई क्रिकेटरों ने इस ओर हाथ बढ़ाया है। अब आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ऐलान किया है कि वह अपने पहले गेम की कमाई शहीदों के परिवारों को दी जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम के अपने पेज पर यह ऐलान करते हुए लिखा है कि पुलवामा हमलें में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए है, जिसका हमें भारी दुख है क्योंकि ये जवान हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं। ये हमारी रक्षा करते हैं तभी हम चैन की नींद अपने घरों में सो पाते हैं।

जवानों के बलिदान का कोई मोल नहीं चुका सकते

हम इन जवानों के बलिदान का कोई मोल नहीं चुका सकते। यह हमारी जिम्मेदारी है कि इन शहीद परिवारों की मदद करें। हम दिल्ली कैपिटल्स इस बात के लिए समर्पित हैं कि जो हमसे बन पड़ेगा हम इन शहीद परिवारों की मदद करेंगे। इसी मद्देनजर हमने यह तय किया है कि आईपीएल 2019 के टूर्नामेंट में घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को जो भी कमाई होगी वह शहीदों के परिवारों को सीआरपीएफ वाइव्स एसोसिएशन के माध्यम से दान में दे दी जाएगी।

हर भारतीय को आगे बढ़कर मदद करनी होगी

साथ ही हम प्रत्येक भारतीय से अपील करते हैं कि वह भी अपनी-अपनी क्षमता के अनुरूप इन शहीदों के परिवारों की मदद करने के लिए आगे आएं। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पहली बार खेलने जा रहे बल्लेबाज शिखर धवन ने भी शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने अपने फैन्स व फालोअर्स से भी इन परिवारों की मदद हेतु दान देने का ऐलान किया था।

close whatsapp