दिल्ली कैपिटल्स शार्दुल ठाकुर समेत और चार खिलाड़ियों को करेगी टीम से बाहर

आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर रही थी दिल्ली कैपिटल्स।

Advertisement

Shardul Thakur (Image Credit- Twitter)

2023 संस्करण के लिए आईपीएल मिनी-ऑक्शन कुछ हफ्तों में आयोजित की जाएगी और कई फ्रेंचाइजी अगले साल कैश-रिच टूर्नामेंट के लिए अपने रिटेंशन पर काम कर रही है। इसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें कि, ठाकुर को इस साल की शुरुआत में मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी द्वारा 10.75 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा गया था। ठाकुर ने पिछले साल टूर्नामेंट में 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने 9.79 की इकॉनमी से रन भी खर्च किए। वहीं बल्लेबाजी में वह 15.00 की औसत से सिर्फ 120 रन ही बना सके।

ठाकुर को नीलामी से पहले स्थानांतरित किए जाने की उम्मीद थी। हालांकि, उनके लिए सौदे समय पर पूरे नहीं हो सके। 31 वर्षीय इस समय भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं और चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में तेज गेंदबाजों के लिए एक रिजर्व के रूप में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की है। हालांकि, मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज कर सकता है।

इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स

इसको लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आईपीएल के एक सूत्र ने कहा है कि, “शार्दुल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं लेकिन उनका प्राइस टैग एक मुद्दा था। उनके अलावा जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है वे हैं अश्विन हेब्बार, मंदीप सिंह, टिम सीफर्ट और केएस भरत।”

इस बीच, अश्विन हेब्बार, मंदीप सिंह, टिम सेफर्ट और केएस भारत को ठाकुर के साथ फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ किया जाना है। हेब्बार को पिछले साल टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि अन्य बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ अवसरों पर उल्लेखनीय योगदान देने में नाकाम रहे थे। सीफर्ट और भरत दोनों विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और इसलिए, अगर वे उन्हें रिलीज करने का फैसला करते हैं तो उन्हें ऋषभ पंत के बैकअप की जरुरत होगी।

Advertisement