दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने विराट और धोनी की लोकप्रियता का लाभ उठाने का निकाला नायाब तरीका - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने विराट और धोनी की लोकप्रियता का लाभ उठाने का निकाला नायाब तरीका

Virat Kohli & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli & MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

इस आईपीएल सीजन के लिए जहाँ इस समय सभी टीम अपनी तैयारियां पूरी कर रहे है वहीँ इस समय इस बात पर भी हर फ्रेंचाइजी विचार विमर्श कर रही है कि अपने घरेलू मैच के दौरान उन्हें मैच टिकट का कितना प्राइस रखना चाहिए और इस कड़ी में इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने एक अलग ही रणनीति अपनाने की योजना बनायीं है जिसमे वो अपने 2 घरेलू मैच के दौरान मैच टिकट के प्राइस थोडा बढ़ा देंगे.

इन मैच के लिए देने होंगे अधिक पैसे

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस बार अपने 2 घरेलू मैच जो उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चेलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ खेलने है उस मैच की टिकट का प्राइस बाकी मैचों से कहीं अधिक कर दिया है, इसके पीछे की वजह विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता का लाभ उठाना है क्योंकी ये दोनों ही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय सबसे बड़े सितारे भी है.

ये रहेगा मैच के दौरान टिकट का प्राइस

इस टिकट के प्राइस का निर्धारण फ्रेंचाइजी करती है और दिल्ली टीम के मालिक जीएमआर और जेएसडब्ल्यू के पास है और उन्होंने आज अपनी टीम के सबसे महंगी टिकट का प्राइस बताया जिसमे उन्होंने 15000 रुपयें तय किये है इसके बाद आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाफ अपने घरेलू मैच की टिकट का प्राइस उन्होंने 17500 रूपये तय किया है जब ये दोनों टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ घरेलू मैदान में खेलेंगी.

ये कोई पहला मामला नहीं है

ऐसा नहीं है कि दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पहली बार किसी स्पोर्ट्स इवेंट में ऐसा किया है, इससे पहले भी कई बार बाकी स्पोर्ट्स में ऐसा देखने को मिल चुका है और जब धोनी व कोहली की की लोकप्रियता की बात हो तो लोग स्टेडियम तक खुदी खिचे चले आते है और फ्रेंचाइजी को इस बात का पूरा अधिकार है कि वह इस अवसर का पूरी तरह से लाभ उठा सके.

इन दो मैच की तकत भी महंगी

इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2 और मैच की टिकट प्राइस को अधिक रखा है जिसमे उन्होंने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में टिकट का प्राइस अधिकतम 16000 रुपयें रखा हुआ है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी इस बार एक अलग तरह की रणनीति के साथ उतर रही है.

close whatsapp