गौतम गंभीर और विराट कोहली की दोस्ती पर, इस बार Delhi Police खेल गई भाई
Delhi Police का एक सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
अद्यतन - मार्च 30, 2024 4:22 अपराह्न

RCB बनाम KKR के मैच में सभी को विराट कोहली और गौतम गंभीर के आमने-सामने होने का इंतजार था, वहीं ये दोनों दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने भी हुए हैं। लेकिन इस बार तू-तू-मैं-मैं की जगह दोस्ती का हाथ बड़ा और गंभीर ने खुद जाकर विराट को गले लगा लिया। उसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों का नाम ट्रेंड करने लगा और दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट भी सुपर वायरल हो गया।
क्या हुआ था विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच?
साल 2023 के IPL के दौरान गौतम गंभीर LSG के मेंटोर थे, उस समय RCB के खिलाफ मैच में नवीन और विराट कोहली की लड़ाई हुई थी। जिसमें गंभीर कूद पड़े थे और विराट को काफी कुछ सुना दिया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। लेकिन कुछ समय बाद वर्ल्ड कप 2023 में विराट की नवीन उल हक से दोस्ती हो गई और अब गौतम भी कोहली के दोस्त बन गए हैं जिसे फैन्स ने भी काफी ज्यादा खुश कर दिया।
Delhi Police की वजह से हुई विराट और गंभीर के बीच दोस्ती?
*Delhi Police का एक सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।
*विराट कोहली और गंभीर की हुई दोस्ती से जुड़ा है Delhi Police का पोस्ट।
*दोनों की तस्वीर शेयर कर लिखा- कोई भी झगड़ा विराट या गंभीर नहीं होता।
*फैन्स को भी ये पोस्ट आया काफी पसंद, जमकर हो रहा है इंस्टा पर वायरल।
विराट और गंभीर को लेकर Delhi Police का पोस्ट
दोनों के गले लगने वाला वीडियो आप भी देखो
गौतम गंभीर का एक बयान हुआ था काफी वायरल
वहीं KKR टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए RCB को हरा दिया कल, लेकिन इस मैच से पहले गौतम गंभीर का एक बयान काफी ज्यादा वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि RCB टीम आज तक खिताब नहीं जीत पाई है और वो दिखाती ऐसे है कि उसने सब कुछ जीत लिया हो। साथ ही गौतम ने ये भी कहा था कि वो सपने में भी RCB को हराना चाहते हैं और कल हुआ भी कुछ ऐसा ही।