रविचंद्रन अश्विन को चोटिल होने के कारण छोडनी पड़ी कप्तानी

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

एक दिन पहले ही भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को इंडियन प्रीमियर लीग और देबधर ट्राफी के लिए कप्तानी सौपीं गयीं थी लेकिन अगले 24 घंटे के बाद बीसीसीआई ने देबधर ट्राफी में अश्विन के ना खेलने का ऐलान करते हुए इंडिया ए की कमान अंकित बावने को दे दी है. अश्विन का इस तरह से नाम वापस लिए जाने की वजह उनकी निगल में समस्या होना बताया जा रहा है जिस कारण उन्हें देबधर ट्राफी से नाम वापस लेना पड़ा.

Advertisement
Advertisement

ये बदलाव हुए

रविचन्द्रन अश्विन के नाम वापस लिए जाने के बाद उनकी जगह पर झारखंड के बाएं हाथ स्पिनर शाहबाज़ नादिम को इंडिया ए में शामिल किया गया है और अब इंडिया ए टीम की कमान को अंकित बावने के हाथ में दी गयीं है जिनको पहले बी टीम में शामिल किया गया था, वहीँ अब अक्षदीप नाथ को इंडिया ए से बी में भेज दिया गया है. बावने ने अपनी कप्तानी की शुरुआत महारष्ट्र के इस रणजी सीजन से शुरुआत की थी. बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ टीम ने अश्विन को निगल में समस्या होने के कारण एक हफ्ते आराम की सलाह दी है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 11 वें सीजन के लिए रविचंद्रन को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कप्तान बनाया है जबकि उनके पास युवराज सिंह और एरोन फिंच जैसे खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन टीम मेंटर वीरेन्द्र सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब की फेसबुक लाइव जो सोमवार को हुआ था उसमे अश्विन के साथ इस सीजन जाने का निर्णय बताया.

भारत ए टीम देवधर ट्राफी के लिए

अंकित बावने (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, शुभम गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खजूरिया, अमनदीप खरे, रोहित रायडू, शाहबाज़ नदीम.

इंडिया बी टीम देबधर ट्राफी के लिए

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, अभिमन्यु इश्वरं, अक्षदीप नाथ, मनोज तिवारी, सिद्देश लाड, केएस भारत (विकेटकीपर), जयंत यादव, डी जड़ेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव, रजत पाटीदार.

Advertisement