MCC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव जिसमें गेंद पर लार लगाने से लेकर स्ट्राइक बदलने पर जानिए क्या है अब नया नियम - क्रिकट्रैकर हिंदी

MCC ने क्रिकेट के नियमों में किया बड़ा बदलाव जिसमें गेंद पर लार लगाने से लेकर स्ट्राइक बदलने पर जानिए क्या है अब नया नियम

क्रिकेट के नियमों में नए बदलावों के चलते टीमों की रणनीति में भी अब काफी अंतर देखने को मिलेगा।

MS Dhoni run-out. (Phooto Source: Getty Images)
MS Dhoni run-out. (Phooto Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों के समय-समय पर अपडेट या फिर उसमें कुछ बदलाव करने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने एकबार फिर से कई नियमों को बदलने के साथ कुछ नए नियमों का भी एलान किया है। यह सभी नियम क्रिकेट की दुनिया में 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे। जिसमें एक सबसे बड़ा नियम अब बल्लेबाज के आउट होने के बाद भले ही स्ट्राइक चेंज हो गई लेकिन उसके बावजूद मैदान पर आने वाले नए बल्लेबाज को ही गेंद का सामना करना होगा, यदि ओवर नहीं खत्म होता है।

इसके अलावा कोरोना महामारी आने गेंद पर लार लगाकर उसे चमकाने पर लगे प्रतिबंध को आगे भी जारी रखने का फैसला लिया गया है। वहीं गेंदबाजों के लिए इन नए नियमों में काफी राहत की बात देखने को मिली है, जिसमें यदि बल्लेबाज चहलकदमी करता है और ऐसे में गेंदबाज उससे दूर गेंद फेकने की कोशिश करता है तो अंपायर अब उसे वाइड गेंद नहीं देंगे।

यहां पर देखिए MCC की तरफ से जारी नए नियम

नियम 1 – रिप्लेसमेंट खिलाड़ी

नए नियम संख्या 1.3 के अनुसार जब कोई खिलाड़ी किसी को मैच के दौरान रिप्लेस कर रहा है, तो उसे उस मुख्य खिलाड़ी की तरह ही समझा जाएगा। जिसको उन्होंने रिप्लेस किया था, जो उस मैच में खिलाड़ी द्वारा किए गए किसी भी प्रतिबंध या विकेट लेने के बारे में ही क्यों न हो।

नियम 18 – नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा

इंग्लैंड में खेले गए द हंड्रेड के पहले सीजन में यह नियम देखने को मिला था, जिसमें यदि कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है, तो मैदान पर आने वाले नए बल्लेबाज को स्ट्राइक दी गई थी। जिसके बाद अब MCC ने नियम संख्या 18.11 में बदलाव करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी लागू करने का फैसला किया है।

नियम 20.4.2.12 – डेड बॉल

नए नियमों में मैच के दौरान डेड बॉल को लेकर भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिसमें मैच के मैदान में किसी व्यक्ति, जानवर या अन्य वस्तु से किसी भी पक्ष को नुकसान होता है, तो यह डेड बॉल करार दी जाएगी वहीं बाहरी हस्तक्षेप को लेकर भी ऐसे यदि अंपायर डेड बॉल करार दे सकते हैं।

नियम 21.4 – गेंदबाज द्वारा गेंद फेकने से पहले रन आउट का प्रयास करना

यदि कोई गेंदबाज अपनी गेंद फेकने से पहले स्ट्राइक को रन आउट करने का प्रयास करता है, जिसमें वह अपनी डिलिवरी स्ट्राइड में प्रवेश नहीं करता है, तो उसे डेड बॉल करार दिया जाएगा।

नियम 22.1 – वाइड गेंद को जज करना

आधुनिक युग में खेल के दौरान एक बल्ले और गेंद के बीच होने वाली जंग में काफी बदलाव देखने को मिला है। जिसमें अब गेंदबाज के गेंद फेकने से पहले बल्लेबाज क्रीज पर काफी मूव करता हुआ दिखाई देता है। जिसके चलते गेंदबाज गेंद को दूर फेकने का प्रयास करता लेकिन ऐसे में अंपायर उसे वाइड करार दे देते थे, जिसे अब अनुचित करार दिया गया है। अब नए नियम 22.1 में संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार अब गेंदबाज के गेंद फेकने से पहले स्ट्राइक जहां पर खड़ा से वहां से वाइड गेंद का फैसला किया जाएगा।

नियम 25.8 – स्ट्राइक को गेंद खेलने का अधिकार

नए नियम 25.8 के अनुसार स्ट्राइकर को पिच से बाहर जाने वाली गेंद को खेलने का अधिकार मिलेगा जिसमें गेंद खेलते समय उसके बल्ले का कुछ हिस्सा पिच के अंदर या शरीर का कुछ हिस्सा होना चाहिए। लेकिन यदि वह इससे आगे निकलते हैं, तो गेंद को डेड करार दिया जाएगा। वहीं बल्लेबाज को यदि किसी गेंद को ना खेलने के लिए पिच को छोड़ना पड़े तो उसे नो बॉल करार दिया जाएगा।

नियम 27.4 और 28.6 – क्षेत्रररक्षण करने वाली टीम का अनफेयर मूवमेंट

गेंद फेकने से पहले यदि फील्डिंग टीम का कोई सदस्य गलत तरीके से चलता है तो गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा, जिसमें बल्लेबाज ने भले ही शानदार शॉट क्यों ना खेला हो। जिसमें यह देखते हुए यह अनुचित है और जानबूझकर ऐसा किया गया है तो बल्लेबाजी टीम को 5 पेनाल्टी रन के तौर पर दिए जायेंगे।

नियम 41.2 – गेंद पर नहीं लगाई जाएगी लार

कोरोना महामारी के सामने आने के बाद जब क्रिकेट को फिर से शुरू किया गया तो गेंद को चमकाने के लिए स्वास्थ्य दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद अब इस पर MCC ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, वहीं गेंद को चमकाने के लिए खिलाड़ी अपने पसीने का उपयोग कर सकते हैं।

close whatsapp