आईपीएल के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने खोला 'क्रिकेट के भगवान' के साथ अपने खास मुलाकात का राज - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने खोला ‘क्रिकेट के भगवान’ के साथ अपने खास मुलाकात का राज

MI ने डेवाल्ड को इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

Dewald Brevis and Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
Dewald Brevis and Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ अपने पहले मुलाकात की याद को साझा किया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में डेवाल्ड मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि जब सचिन तेंदुलकर की उनसे मुलाकात हुई तब वह जिम में जमीन पर लेटे हुए थे और तेंदुलकर अचानक से वहां आ गए थे।

MI ने डेवाल्ड को इस सीजन के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपए थी। ब्रेविस को ‘बेबी एबी’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और पूरे टूर्नामेंट में 506 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर की मदद से मैं और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर पाया: डेवाल्ड ब्रेविस

यूट्यूब चैनल क्रिकेट फेनेटिक्स में डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि, मैं जिम की फर्श पर लेटा हुआ था और अचानक से सचिन तेंदुलकर जिम के दरवाजे के पास आकर खड़े हो गए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं और मैंने जब उनसे पहली बार हाथ मिलाया तो मुझे अंदर से बहुत ही अच्छा महसूस हुआ। मैंने हमेशा से उन्हें अपना आइडल माना है और उन्होंने मुझे तकनीक से संबंधित कुछ चीजों के बारे में बताया जो मेरे लिए काफी खास था। इस सीजन उनसे और कोच महेला से काफी कुछ सीखने को मिला और मैं इससे काफी खुश हूं।

बता दें, डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL 2022 में 7 मुकाबलों में 23 के औसत और 142.48 के स्ट्राइक रेट 161 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन था। यही नहीं उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हुए लीग मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का भी विकेट लिया था। हालांकि ये विकेट काफी विवादित रहा था।

इस सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने कुल 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की थी। यही नहीं उनको अपनी पहली जीत 9वें मुकाबले में मिली थी। इस सीजन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम मुंबई इंडियंस थी।

close whatsapp