जूनियर एबीडी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 रन की धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास, एबी डी विलियर्स ने भी जमकर की प्रशंसा
'जूनियर एबीडी' के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े।
अद्यतन - नवम्बर 1, 2022 11:39 पूर्वाह्न

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सोमवार यानी 31 अक्टूबर को CSA टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। उन्होंने टाइटंस की ओर से खेलते हुए नाइट्स के खिलाफ 57 गेंदों में 162 रन की धुआंधार पारी खेली। ये टी-20 के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
‘जूनियर एबीडी’ के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी पारी में 13 चौके और 13 छक्के जड़े। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइटंस टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 271 रन बनाए। ब्रेविस ने टीम की ओपनिंग करते हुए 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने अपना शतक 35 गेंदों में पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे तेज शतक है।
बता दें, क्रिस गेल ने IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए सहारा पुणे वॉरियर्स (SPW) के खिलाफ 175* रन की धुआंधार पारी खेली थी जो इस प्रारूप के इतिहास में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच हैं जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 172 रन की शानदार पारी खेली थी। तीसरे स्थान पर हैमिल्टन मसाकाद्जा और हजरतुल्लाह जजाई हैं जिन्होंने 162* रन बनाए थे और अब इसी सूची में डेवाल्ड ब्रेविस भी जुड़ गए हैं।
एबी डी विलियर्स ने जूनियर एबीडी की जमकर तारीफ की
बता दें, 19 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार बैटिंग कर दुनिया में अपना नाम किया था। इसके बाद उन्हें IPL में मुंबई इंडियंस (MI) ने अपनी टीम में शामिल किया। युवा बल्लेबाज ने इस फ्रेंचाइजी की ओर से भी शानदार बल्लेबाजी की।
यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने भी डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘डेवाल्ड ब्रेविस। और कुछ नहीं कहना। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने भी ब्रेविस की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि, ‘डेवाल्ड ब्रेविस की ओर से आज शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। गेंदबाज अब आने वाले 15 सालों में काफी दबाव महसूस करेंगे।’
Dewald Brevis. No need to say more
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) October 31, 2022
Watching a masterclass from Dewald Brevis. Bowlers will be under serious pressure for the next 15+ years.
— Albie Morkel (@albiemorkel) October 31, 2022
बता दें, 272 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट्स 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रन ही बना पाई।