DPL 2022: शाकिब अल हसन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में बाल-बाल बचा एक फैन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

DPL 2022: शाकिब अल हसन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में बाल-बाल बचा एक फैन!

शाकिब अल हसन ने लीजेंड्स ऑफ रूपगंज की गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स पर बड़ी जीत में अहम योगदान दिया।

Fan taking selfie with Shakib Al Hasan. (Photo Source: bdcrictime)
Fan taking selfie with Shakib Al Hasan. (Photo Source: bdcrictime)

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 26 अप्रैल को जारी ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2022 के एक मैच के दौरान एक विचित्र घटना का सामना करना पड़ा। यह घटना लीजेंड्स ऑफ रूपगंज और गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के बीच 26 अप्रैल को खेले ग्रुप स्टेज मैच के दौरान घटित हुई।

दरअसल, शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे चहीते क्रिकेटरों में से एक है, और फैंस उनके साथ तस्वीरें लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है। ऐसा ही एक वाकया 26 अप्रैल को ढाका प्रीमियर लीग (DPL) 2022 के ग्रुप स्टेज मैच के दौरान दौरान देखने को मिला जब दिग्गज ऑलराउंडर गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ फील्डिंग कर रहे थे।

शाकिब अल हसन के फैन ने मैदान में लगाई छलांग

इस मैच की दूसरी पारी के दौरान लीजेंड्स ऑफ रूपगंज के ऑलराउंडर के साथ सेल्फी लेने एक फैन मैदान के अंदर घुस आया। जैसे ही यह फैन ग्राउंड की फेंस पार कर मैदान में घुसा और सेल्फी लेने के लिए शाकिब अल हसन की ओर दौड़ा, मैदान पर तैनात सुरक्षा अधिकारी उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और सफल भी रहे।

बांग्लादेशी अखबार bdcrictime के अनुसार, जब सुरक्षा अधिकारी इस फैन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, तब रूपगंज के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा ने उन्हें रोका और उसे जाने देने के लिए कहा। जिसके बाद वह सुरक्षा अधिकारियों के सिकंजे से मुक्त हो गया और फेंस से छलांग लगाकर परिसर से निकल गया।

Shakib's fan (Photo Source: bdcrictime)
Shakib’s fan (Photo Source: bdcrictime)

हालांकि, शाकिब अल हसन ने फैन के प्रति अच्‍छा रवैया दिखाया और उसे निराश नहीं किया। दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने इस फैन के साथ सेल्‍फी ली। जब फैन ने शाकिब अल हसन के साथ सेल्‍फी ली, तब उसने चेहरे पर मास्‍क पहन रखा था। इस घटना के बाद, मशरफे बिन मुर्तजा की जमकर तारीफ हो रही है, क्योंकि उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को कहकर फैन को जाने दिया और इस तरह उसे किसी कार्यवाही का शिकार नहीं होना पड़ा और उसे दिग्गज ऑलराउंडर के साथ सेल्फी लेने का भी मौका मिल गया।

शाकिब अल हसन ने जीत में दिया अहम योगदान

अगर मैच की बात करे तो, लीजेंड्स ऑफ रूपगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सब्बीर रहमान (90) और शाकिब अल हसन (59) की शानदार पारी के बदौलत लीजेंड्स ऑफ रूपगंज ने 50 ओवरों में 293 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के लिए खालीद अहमद, रकीबुल अटीक और मराज महबूब ने दो-दो विकेट लिए।

जीत के लिए 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स टीम केवल 97 रनों पर ऑल-आउट हो गई और इस तरह लीजेंड्स ऑफ रूपगंज ने यह DPL 2022 मैच 196 रनों से जीत लिया। लीजेंड्स ऑफ रूपगंज के लिए चिराग जानी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, वहीं शाकिब अल हसन को एक सफलता मिली, जबकि अल अमीन हुसैन और नईम इस्‍लाम ने दो-दो विकेट लिए।

 

close whatsapp