विराट-चहल के बीच पहले जैसी है दोस्ती, धनश्री ने तस्वीर साझा कर दिए सबूत
धनश्री वर्मा ने चहल और विराट के साथ तस्वीर की साझा।
अद्यतन - Oct 14, 2021 2:53 pm

इस आईपीएल के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सफर शानदार रहा, जहां कप्तान के तौर विराट कोहली का ये आखिरी सीजन था तो वहीं चहल ने कमाल की गेंदबाजी की। भले ही टीम इस सीजन भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हो, लेकिन उसके बावजूद भी टीम ने पार्टी का आयोजन किया और इससे जुड़ी कुछ तस्वीरों को युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने साझा किया।
धनश्री की तस्वीरों में दिखी विराट और चहल की पक्की दोस्ती
महज कुछ दिन बाद शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया है, जिसके बाद फैन्स ने चयनकर्ताओं और विराट कोहली को जमकर निशाने पर लिया था। लेकिन उसके बावजूद भी चहल और विराट की दोस्ती ऐसे ही बरकरार है और दोनों ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन मैच में भी जीते हैं।
*धनश्री वर्मा ने चहल और कोहली के साथ तस्वीर की साझा।
*साथ ही धनश्री ने टीम की पार्टी को लेकर लिखा संदेश।
*वहीं धनश्री ने आगे मिलने की बात भी की टीम के फैन्स के साथ साझा।
*तस्वीरों में कई और खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहा है ये कपल।
पार्टी की तस्वीर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने किया शानदार प्रदर्शन
बतौर टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का प्रदर्शन इस सीजन काफी शानदार रहा। भले टीम को अपने अहम मैच में केकेआर से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, लेकिन उसके बावजूद टीम का खेल देखने लायक था। इस सीजन में टीम के हर खिलाड़ी ने धमाकेदार खेल खेला और विरोधियों को पस्त कर दिया। साथ ही कप्तान कोहली ने इसे सबसे स्पेशल सीजन बताया था और एबी ने खिताब ना जीतने पर फैन्स से मांफी भी मांगी थी।